TRENDING TAGS :
लखनऊ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला शुरू, बारिश के कारण 3 घंटे देरी से हुआ स्टार्ट
IND vs AUS Match: सीनियर टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे खिलाड़ियों के लिए यह मैच खुद को साबित करने का एक बड़ा मौका है।
लखनऊ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला शुरू (photo: social media )
IND vs AUS Match: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच चार दिवसीय टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बरसात के कारण मैच 3 घंटा देरी से शुरू हो पाया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने बिना विकेट खोए 31 रन बना लिए थे। सीनियर टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे खिलाड़ियों के लिए यह मैच खुद को साबित करने का एक बड़ा मौका है।
दर्शकों की एंट्री पूरी तरह से फ्री
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए मैच देखने के लिए दर्शकों की एंट्री पूरी तरह से फ्री है। सभी दर्शक अपना पहचान पत्र (आईडी कार्ड) दिखाकर स्टेडियम के गेट नंबर-2 से पास ले सकते हैं, मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। स्टेडियम तक पहुंचने के लिए कैब, बस, ऑटो या निजी वाहन का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें, इस मैच का कोई भी लाइव प्रसारण नहीं हो रहा है।
मैच में बारिश बनी बाधा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण खेल तीन घंटे देरी से 12:30 बजे शुरू हो पाया। मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 ओवर में 31 रन बना लिए थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया ए: नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), सैम कोनस्टास, कैम्पबेल कैलावे, ओलिवर पीक, कूपर कोनोली, लियाम स्कॉट, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, फर्गस ओ नील, कोरी रोचिसिओली और टोड मर्फी।
भारत ए: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, नारायण जगदीसन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, तनुश कोटियन, हर्ष दुबे, प्रसीद कृष्णा, गुरनूर बरार और खलील अहमद।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!