TRENDING TAGS :
T-20 : भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीता पहला टी-20 मुकाबला
कानपुर: इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हराकर पहला टी-20 मुकाबला जीत लिया है। कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर इंग्लैंड की टीम ने यह मैच 11 गेंद शेष रहते अपने पीला में कर लिया। बता दें कि भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए इंग्लैंड को 148 रनों का लक्ष्य दिया था। इस मुकाबले में जो रूट 46 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले परवेज रसूल ने कप्तान मॉर्गन (51) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता जरूर दिलाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। तीसरे विकेट के लिए मॉर्गन और रूट ने 83 रन जोड़कर मैच का रुख पलट दिया। इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को चहल ने तोड़ा। जेसन रॉय (19 रन) और सैम बिलिंग्स (22 रन) को उन्होंने बोल्ड किया।
कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारत की तरफ से परवेज़ रसूल ने डेब्यू किया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत की।
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारत के दोनों ओपनर के वापस लौटने के बाद युवराज सिंह और सुरेश रैना भी पवेलियन लौट गए हैं। युवराज सिंह प्लंकेट के गेंद पर आदिल रशीद को कैच थमा बैठे। इससे पहले केएल राहुल 8 रन बनाकर जॉर्डन की गेंद पर और विराट कोहली मोईन अली की गेंद कैच आउट हुए। क्रिज पर अब महेंद्र सिंह धोनी और पंड्या ने मोर्चा संभाला। हार्दिक पंड्या (9 रन) को टाइमल मिल्स ने पवेलियन लौटाया। इससे पहले मनीष पांडे को एलबीडब्ल्यू कर मोईन अली ने पांचवां झटका दिया। इसके बाद तेज बल्लेबाजी कर रहे सुरेश रैना (34 रन) को स्टोक्स ने बोल्ड किया।
कप्तान के रूप में विराट का पहला टी-20 मैच
विराट कोहली ने ग्रीन पार्क में कदम रखते ही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में कप्तान के रूप में भी पदार्पण किया। इसके साथ ही वे टेस्ट मैचों वनडे मुकाबलों में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं। विराट अब तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं।
टेस्ट और वनडे मुकाबलों में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया विश्वास से भरी है। बावजूद इसके वह मेहमान टीम को कम आंकने का जोखिम नहीं उठाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


