IND vs NZ T20 Match: न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में भारत को 21 रन से हराया, वॉशिंगटन सुंदर ने लगाया पहला अर्धशतक

IND vs NZ 1st T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची में आज खेला गया। जिस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराकर के सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 27 Jan 2023 10:30 PM IST (Updated on: 27 Jan 2023 10:53 PM IST)

IND vs NZ 1st T20 Match Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज रांची में खेला गया। जिस मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व हार्दिक पांड्या ने किया। जबकि न्यूजीलैंड टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर के हाथों में थी। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 155 रन ही बना सकी और इस प्रकार भारतीय टीम मैच को 21 रन से हार गई। जिस हार से 3 मैच की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से पीछे हो गई है।

भारत और न्यूजीलैंड की टी20 टीम

भारतीय टीम - हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

न्यूजीलैंड टीम - मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफशेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।

NO MORE UPDATES
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!