TRENDING TAGS :
RIO: भारतीय एथलीट ने भी किया निराश, विकास गौड़ा, मनप्रीत कौर बाहर
रियो डी जेनेरियो: ओलंपिक के एथलेटिक्स इवेंट्स से भी भारत के लिए निराशाजनक खबरें आई हैं। महिलाओं की शॉटपुट से जहां मनप्रीत कौर बाहर हो गईं वहीं पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में जिंसन जॉनसन भी निराशानजक प्रदर्शन कर क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर हो गए। दूसरी तरफ, चक्का फेंक में विकास गौड़ा भी बिना कुछ कमाल दिखाए बाहर हो गए।
विकास गौड़ा स्पर्धा से बाहर
-भारत के विकास गौड़ा ओलंपिक की चक्का फेंक स्पर्धा से बाहर हो गए।
-विकास अपने निजी सर्वश्रेष्ठ स्कोर की भी बराबरी नहीं कर सके।
-कुल 34 एथलीटों में से 28वें नंबर पर रहे।
-फाइनल में पहुंचने के लिए 65.5 मीटर का स्कोर या टॉप 12 में रहना जरूरी था।
भारतीय धावक जॉनसन ने भी किया निराश
-भारतीय धावक जिनसन जॉनसन पुरुषों की 800 मीटर स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके।
-क्वालिफिकेशन हीट-3 में जॉनसन एक मिनट 47.27 सेकेंड का समय निकाल सके।
-नौ प्रतिभागियों में उन्होंने पांचवां स्थान हासिल किया।
-हीट-3 में एक मिनट 45.09 सेकेंड का समय निकालते हुए केन्या के डेविड लेकुटा रुडिशा पहले स्थान पर रहे।
महिलाओं की गोला फेंक
-भारतीय महिला एथलीट मनप्रीत कौर गोला फेंक स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड से आगे नहीं बढ़ सकीं।
-ग्रुप-बी के क्वालिफिकेशन राउंड में मनप्रीत 18 प्रतिभागियों में 13वें स्थान पर रहीं।
-मनप्रीत ने दूसरे प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ 17.06 मीटर की दूरी हासिल की।
-पहले प्रयास में उन्होंने 16.68 मीटर और तीसरे प्रयास में 16.76 मीटर दूर गोला फेंका।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!