Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
IPL 2018 : KKR की जर्सी में नजर आएगा शिवम मावी, करोड़ों में बिका
नोएडा : पैसों की तंगी को पीछे छोड़ देशभर में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाने वाले शिवम मावी अब आईपीएल में भी लोगों को अपनी गेज गेंदबाजी का जलवा दिखाएंगे। सेक्टर-71 के जनता फ्लैट में परिवार के साथ रहने वाले शिवम पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।
दरअसल, रविवार को आईपीएल के 11वें सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 वर्षीय शिवम मावी को 3 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं इसके बाद से ही शिवम के घर बधाई देने वालों की भीड़ जुटी हुई है। आईपीएल की बोली में शिवम का बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा गया था।
मूल रूप से मवाना निवासी शिवम इन दिनों न्यूजीलैंड में चल रहे अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। यहां भी उनकी तेज गेंदबाजी ने सबका दिल जीत लिया और देश के दिग्गज सितारों को भी खुलकर तारीफ करने पर मजबूर कर दिया।
फिर चाहे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हो या भारतीय क्रिकेट टीम के दादा सौरव गांगुली, सभी ने ट्विटर पर मावी की गेंदबाजी की तारीफ की। सौरव गांगुली ने ट्वीट में बीसीसीआई और विराट कोहली को टैग करते हुए कहा थी कि वह मावी और नागरकोटी पर खास नजर बनाए रखें।
बता दें, शिवम मावी 13 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्होंने खास बातचीत में बताया था कि एक समय उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था लेकिन फिर भी उनके परिवार ने उनकी कोचिंग जारी रखने के लिए पैसों का इंजताम किया।
वहीं शिवम के पिता पंकज मावी ने बताया कि शिवम की कोचिंग के कारण उन्हें अपना घर भी बदला पड़ा था। पहले वह सेक्टर-19 में रहते थें लेकिन शिवम की कोचिग सेक्टर-71 में होने के कारण वह अपने परिवार के साथ यहां के जनता फ्लैट में शिफ्ट हो गए। उन्होंने बताया कि जब से लोगों को पता लगा है कि शिवम अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने न्यूजीलैंड गया है तब से ही बधाई देने वाले घर आते रहते हैं। वहीं अब आईपीएल में सलेक्शन होने के बाद बधाई देने के लिए लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!