TRENDING TAGS :
IPL 2022 Mega Auction: पहले दिन बिके 74 खिलाड़ी, 97 पर लगी बोली, ईशान किशन बने IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर
IPL 2022 Mega Auction: 'इंडियन प्रीमियर लीग' (IPL) के 15वें सीजन हेतु खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन 97 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई।
आईपीएल (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
IPL 2022 Mega Auction: शनिवार को विश्व के सबसे बड़े टूर्नामेंट 'इंडियन प्रीमियर लीग' (IPL) के 15वें सीजन हेतु खिलाड़ियों की नीलामी का पहला दिन था। जिसमें 10 टीमें 600 खिलाड़ियों के लिये बोली लगाने में जुटी। पहले दिन 97 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। जिसमें 74 प्लेयर्स को अलग-अलग टीम के मालिकों ने अपनी टीमों में जगह दी।
इस आईपीएल में अभी तक सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में ईशान किशन निकलकर सामने आए। उन्हें मुम्बई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपयों में खरीदकर, अपनी टीम में बनाए रखा। जबकि, पिछले साल किशन की सैलरी 6.20 करोड़ रुपये थी। वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर दीपक चाहर हैं, जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!