IPL 2025 DC vs GT: इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड रहेगा अहमदाबाद के मैदान पर जबरदस्त

IPL 2025 DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला 36वॉ मुकाबला लाजवाब होगा। इस पिच पर कई खिलाड़ियों का रिकॉर्ड अच्छा है।

Anupma Raj
Published on: 19 April 2025 10:45 AM IST
IPL 2025 DC vs GT: इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड रहेगा अहमदाबाद के मैदान पर जबरदस्त
X

DC vs GT (Credit: Social Media)

IPL 2025 DC vs GT Players Records On Narendra Modi Stadium Ahmedabad: आईपीएल 2025 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला काफी अहम होगा। इस पिच पर GT के कप्तान Shubman Gill का प्रदर्शन कमाल का रहा है। वहीं दिल्ली के कई खिलाड़ियों का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड रहेगा अहमदाबाद के मैदान पर जबरदस्त:


इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड रहेगा अहमदाबाद के मैदान पर जबरदस्त (IPL 2025 GT vs DC Players Records On Narendra Modi Stadium):

Shubman Gill

आईपीएल 2025 में अब तक शुभमन गिल का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। शुभमन ने ना सिर्फ अपनी कप्तानी से बल्कि बल्लेबाजी से भी सबको काफी प्रभावित किया है। खासकर नरेंद्र मोदी पिच पर शुभमन से का रिकॉर्ड लाजवाब रहा है। उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शुभमन गिल काफी परेशान कर सकते हैं।

Sai Sudarshan

गुजरात टाइटंस के ओपनिंग जोड़ी में से एक खिलाड़ी साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में कमाल के फॉर्म में है। Sai Sudarshan ने अपने परफॉर्मेंस से सबको काफी प्रभावित किया है और अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई है। ऐसे में Delhi Capitals का अगर ये मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ जितना है तो Sai Sudarshan को हर हाल में जल्द से जल्द आउट करना होगा।

Kuldeep Yadav

दिल्ली कैपिटल्स के बेहतरीन गेंदबाज कुलदीप यादव इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। कुलदीप यादव ने कई मौकों पर महत्वपूर्ण विकेट लेकर अपनी टीम दिल्ली को जीत दिलाई है। ऐसे में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों को इस मैच में कुलदीप यादव से सतर्क रहना होगा। अगर GT के बल्लेबाज DC के इस गेंदबाज कुलदीप यादव से सावधान रहते हैं तब ही रन बना पाएंगे।

Admin 2

Admin 2

Next Story