TRENDING TAGS :
IPL 2025 Dhoni Captaincy: वाकई चोटिल हैं Ruturaj Gaikwad या Dhoni को कप्तान बनाने की थी प्लानिंग
IPL 2025 Dhoni Captaincy: टीम के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण अब पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। ऋतुराज की जगह धोनी सीएसके की कप्तानी करेंगे।
Dhoni Captaincy (Credit: Social Media)
IPL 2025 Dhoni Captaincy: आईपीएल 2025 जब से शुरू हुआ है कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं। कभी आईपीएल नियम तो कभी टीम के कप्तान में बदलाव। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भी बीच मैच में बदल गए हैं।
Ruturaj Gaikwad नहीं Dhoni होंगे CSK के कप्तान
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के बीच एक बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण अब पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। ऋतुराज की जगह अब महेंद्र सिंह धोनी सीएसके की कप्तानी करेंगे।
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस साल अब तक पांच मैच खेली है। लेकिन प्रदर्शन काफी खराब रहा है। अब तक खेले गए 5 मैचों में CSK ने मात्र एक ही मैच जीते हैं। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया था। लेकिन इसके बाद से बैक टू बैक चार मैच CSK टीम हार चुकी है।
CSK टीम के पास केवल दो ही अंक हैं। टीम अंक तालिका में नौवें नंबर पर बनी हुई है। इस बीच टीम ने धोनी को कप्तान बनाया गया है क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ IPL के बाकी मैच से बाहर हो गए हैं।
ऋतुराज को चोटिल बताया जा रहा है। हालांकि पूरा सच क्या है इसपर अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी। लेकिन कुछ फैंस का कहना है कि ये CSK की प्लानिंग है धोनी को फिर से कप्तानी सौंपने का। ताकि CSK गेम में वापसी कर सके।
बता दें कि कई सालों बाद CSK अपने होम ग्राउंड में भी अपना मैच हार चुकी है। CSK का ये हाल इस सीजन से पहले कभी नहीं हुआ लेकिन इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति काफी बिगड़ी हुई है।
CSK हर हाल में पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह मजबूत करना चाहेगी। ऐसे में CSK को धोनी की जरूरत होने वाली है। ऐसे में फैंस भी धोनी को कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं।