IPL 2025 RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को बुरी तरह हराया

IPL 2025 RR vs GT: आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को राजस्थान रॉयल्स ने बुरी तरह हराया।

Anupma Raj
Published on: 28 April 2025 10:55 PM IST
IPL 2025 RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को बुरी तरह हराया
X

RR vs GT (Credit: Social Media)

IPL 2025 GT vs RR: आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर स्टेडियम में खेला गया। ये मुकाबला राजस्थान की टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। राजस्थान ने इस मुकाबले को जीतकर क्वालीफाई में अपनी जगह बनाने की स्थिति बरकरार रखी है।


Rajasthan Royals की शानदार जीत

गुजरात टाइटंस को राजस्थान रॉयल्स ने बुरी तरह हराया। टॉस जीतकर गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए।

गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी शुभमन गिल, साईं सुदर्शन और जॉस बटलर ने की। गुजरात टाइटंस ने बहुत अच्छी शुरुआत की। गुजरात टाइटंस ने अपना पहला विकेट 93 रन पर खोया। पावरप्ले में गुजरात टाइटंस ने जबरदस्त शुरुआत की। जिसकी बदौलत ही गुजरात टाइटंस 209 रन बना सकी।

वहीं राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी महेश तीक्ष्ण ने की। उन्होंने दो विकेट झटके। वहीं 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कमाल की पारी शुरुआत की।

14 साल का बिहार का खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस जैसे मजबूत टीम को मजबूर कर दिया। वैभव ने 35 गेंद पर शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत के दहलीज तक लाकर खड़ा कर दिया।

वैभव सूर्यवंशी की कमाल की पारी के कारण राजस्थान रॉयल्स ने बहुत तेज पावरप्ले की शुरुआत की। वैभव ने बेहतरीन पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को 210 के रनों के लक्ष्य को काफी आसान बना दिया।

वैभव के आउट होते ही नीतीश राणा बल्लेबाजी के लिए आएं। वहीं Yasashvi Jaisawal ने भी अर्धशतकीए पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और वैभव सूर्यवंशी के साथ मिलकर बेहतरीन पार्टनरशिप की। अंत के ओवर में रियान पराग और यशस्वी ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।





Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!