TRENDING TAGS :
IPL 2025 PBKS vs RR: राजस्थान की शानदार जीत, पंजाब किंग्स को दी करारी शिकस्त
IPL 2025 PBKS vs RR: आईपीएल 2025 के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को हराया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर में खेला गया, जिसे राजस्थान ने जीता।
RR vs PBKS (Credit: Social Media)
IPL 2025 PBKS vs RR: आईपीएल 2025 के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हराया। राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर में खेला गया, जिसे राजस्थान ने जीता। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला श्रेयस अय्यर के पक्ष में नहीं गया।
राजस्थान रॉयल्स की दमदार जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अच्छी शुरुआत की। पावरप्ले में ही इस टीम ने अच्छे स्कोर बना लिए थे। जिसके नतीजे के कारण राजस्थान इस मैच को बड़ी आसानी से जीत सका।
राजस्थान की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी यशस्वी जयसवाल ने की। यशस्वी ने अर्धशतकीय पारी खेली। यशस्वी ने 67 रन बनाए। जिसके बदौलत राजस्थान बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में सक्षम रहा। पिछले कुछ मैचों में यशस्वी जायसवाल का बल्ला नहीं चल पाया था।
यशस्वी जयसवाल का साथ संजू सैमसन ने भी दिया। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में ही राजस्थान रॉयल्स को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया। संजू सैमसन ने 38 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं पंजाब की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी लौकी फ़ॉर्गशन ने की।
वहीं दूसरी पारी में 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। कप्तान श्रेयस अय्यर ने कुछ हद तक पारी संभालने की कोशिश की लेकिन ज्यादा देर तक ऐसा हो नहीं सका।
पंजाब की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी नेहल वढेरा ने की। नेहल ने कुछ अच्छे और जरूरी शॉट्स लगाए लेकिन छक्के लगाने के चक्कर में आउट होकर पवेलियन लौट गए और पंजाब की जीत की उम्मीद भी यहीं खत्म हो गई।
नेहल का साथ ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ हद तक दिया लेकिन मैक्सवेल शॉट्स लगाने के चक्कर में आउट होकर पवेलियन लौट गए। पंजाब की टीम को शशांक से काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्हें ज्यादा गेंद खेलने का मौका ही नहीं मिला। पंजाब की IPL 2025 का पहला हार है।