TRENDING TAGS :
IPL 2025: RCB या DC के नाम क्यों हो सकता है IPL टाइटल
IPL 2025 Title Winner: दिल्ली और बैंगलोर के अलावा पंजाब किंग्स ने अपनी जबरदस्त छाप इस सीजन फैंस पर छोड़ी है।
RCB vs DC (Credit: Social Media)
IPL 2025 Title Winner: आईपीएल 2025 का आगाज जब से हुआ है तभी से लोगों के बीच आईपीएल टाइटल को लेकर चर्चे तेज हैं। खासकर जिस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन अभी तक प्रदर्शन किया है वो तारीफ के काबिल है। RCB के अलावा Delhi Capitals का प्रदर्शन भी लाजवाब है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक 4 में से 3 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह टॉप 5 में बना ली है। एक मैच में मिली हार के बाद भी RCB पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर बनी हुई है। वहीं अगर इस तरह से ही RCB का प्रदर्शन रहा तो RCB के लिए आईपीएल टाइटल जीतना कोई बड़ी बात नहीं होगी।
RCB या DC कौन जीत सकता है IPL 2025 Title
दिल्ली कैपिटल्स का भी यही हाल है। दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों मैच में दिल्ली ने जीत दर्ज की है। दिल्ली ने अब तक इस सीजन एक मैच भी नहीं हारें हैं। ऐसे में अगर दिल्ली का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 का टाइटल जीतने से कोई नहीं रोक सकता।
दिल्ली और बैंगलोर के अलावा पंजाब किंग्स ने अपनी जबरदस्त छाप इस सीजन फैंस पर छोड़ी है। श्रेयस अय्यर के अगुवाई में इस टीम ने दमदार प्रदर्शन दिखाए हैं। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि IPL 2025 का विनर कोई नई टीम हो सकती है।
दरअसल पांच बार आईपीएल टाइटल अपने नाम करने वाली दो टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं रहा है। इसलिए आईपीएल 2025 में इन दोनों का टीमों का प्रदर्शन देखने के बाद फैंस कोई इनसे ज्यादा की उम्मीदें नहीं है। हालांकि ये दोनों टीमें कमबैक करना जानती है। लेकिन जिस तरह से अभी का सीजन गया है उसे देखते हुए ये उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीजन कोई नया विनर बनना तय है।