IPL 2025 RCB vs RR: चिन्नास्वामी में RCB की पहली जीत, RR को हराया

IPL 2025 RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 42वें मैच में हरा दिया है।

Anupma Raj
Published on: 24 April 2025 11:26 PM IST
IPL 2025 RCB vs RR: चिन्नास्वामी में RCB की पहली जीत, RR को हराया
X

IPL 2025 RCB vs RR (Credit: Social Media)

IPL 2025 RCB vs RR: आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हरा दिया है। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

बता दें कि टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को खूब परेशान किया।


Royal Challengers Bangalore की शानदार जीत

RCB ने इस सीजन की बेहद शानदार शुरुआत की। पावरप्ले के 2 ओवर तक RCB की पारी की रफ्तार थोड़ी धीमी थी लेकिन तीसरे ओवर से RCB ने जो रफ्तार पकड़ी वो कमाल का रही। Phil Salt और Virat Kohli ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में अपनी टीम को बिना विकेट खोए 50 रन पर पहुंचा दिया।

हालांकि पावरप्ले खत्म होते ही हसरंगा बॉलिंग के लिए आएं और आते ही फिल साल्ट को आउट कर पवेलियन भेज दिया और राजस्थान रॉयल्स को बड़ी राहत दी है। फिल साल्ट के आउट होते ही बैटिंग के लिए क्रीज पर Tim David आएं। लेकिन इस बीच विराट कोहली आउट हो गए और क्रीज पर Devdutt Padikkal आएं और उन्होंने ताबड़तोड़ 50 रनों की पारी खेली और RCB को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। वहीं विराट कोहली और देवदत्त पड़ीकल के आउट होते ही RCB की पारी थोड़ी लड़खड़ाती हुई नजर आई। RCB के कप्तान रजत पाटीदार के आउट होते ही क्रीज पर Tim David और Jitesh Sharma ने पारी को संभाला और अंतिम के कुछ ओवरों में अपनी टीम के लिए रन बटोरें। इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर छोटी लेकिन शानदार पारी खेलकर RCB को 205 के स्कोर पर पहुंचाया।

206 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RR की टीम ने भी जबरदस्त शुरुआत की। Yasashvi Jaisawal और Vaibhav Suryavanshi ने RR को अच्छी शुरुआत दी। वहीं वैभव और यशस्वी के आउट होते ही क्रीज पर Nitish Rana और Riyan Parag आएं और RR को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि RR जीत नहीं सका।


Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!