Players Records On Jaipur Stadium: इन खिलाड़ियों के हैं गजब के रिकॉर्ड्स जयपुर पिच पर

Players Records On Jaipur Stadium: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL 2025 का 36वॉ मुकाबला खेला जाएगा।

Anupma Raj
Published on: 19 April 2025 10:47 AM IST
Players Records On Jaipur Stadium: इन खिलाड़ियों के हैं गजब के रिकॉर्ड्स जयपुर पिच पर
X

RR vs LSG (Credit: Social Media)

IPL 2025 RR vs LSG Players Records On Jaipur Stadium: आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी।

दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी। इस पिच पर कई खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों के हैं गजब के रिकॉर्ड्स जयपुर पिच पर के बारे में विस्तार से:


इन खिलाड़ियों के हैं गजब के रिकॉर्ड्स जयपुर पिच पर (IPL 2025 RR vs LSG Records):

Nicholas Pooran

निकोलस पूरन ऑरेंज कैप होल्डर की लिस्ट में शुमार है। निकोलस ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। LSG को जीत दिलाने में निकोलस पूरन का बड़ा हाथ है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन को RR जल्दी आउट करना चाहेगा।

Sandeep Sharma

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी संदीप शर्मा ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो काफी शानदार है। RR के गेंदबाज संदीप शर्मा का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने कई मौकों पर बेहतरीन गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई है और मैच का रुख भी मोड़ा है। डेथ ओवर में खासकर संदीप शर्मा का प्रदर्शन लाजवाब है। ऐसे में लखनऊ के खिलाड़ियों को संदीप शर्मा से बच कर रहना होगा।

Mitchell Marsh

मिशेल मार्श ने अब तक IPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई बार लखनऊ की टीम को अच्छी शुरुआत दी है और बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका भी निभाई है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को जल्द से जल्द मिशेल मार्श को आउट करने की जरूरत होगी। नहीं तो मिशेल मार्श राजस्थान की टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

Admin 2

Admin 2

Next Story