TRENDING TAGS :
IPL 2025: इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री तय
IPL 2025 Three Uncapped Indian Players Join Team India: आईपीएल 2025 में भी कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक काफी बेहतरीन रहा है।
Uncapped Players (Credit: Social Media)
Uncapped Indian Players Join Team India: आईपीएल 2025 का आगाज होते ही कई नए खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। दरअसल आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां नए खिलाड़ियों को मौका मिलता अच्छा प्रदर्शन करके नेशनल टीम में शामिल होने का। बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे ही आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई है।
आईपीएल 2025 में भी कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक काफी बेहतरीन रहा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं उन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में जिनका टीम इंडिया में एंट्री पाना तय है।
इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री तय (3 Uncapped Indian Players Join Team India):
वैभव अरोड़ा
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। पिछले सीजन खेले 10 मैचों में वैभव अरोड़ा ने KKR के लिए 11 विकेट चटकाए थे। इस सीजन चार मैचों में वैभव ने छह विकेट ले लिए हैं।
वैभव अरोड़ा की इनस्विंग गेंद काफी चर्चा में है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, वैभव अरोड़ा टी-20 इंटरनेशनल के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं।
दिग्वेश राठी
दिग्वेश राठी ना सिर्फ अपने बेहतरीन गेंदबाजी के लिए बल्कि सेलिब्रेशन के अंदाज के लिए भी काफी चर्चे में हैं। दिग्वेश राठी अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे हैं। इस मिस्ट्री स्पिनर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
पांच मैचों में दिग्वेश राठी ने सात विकेट चटकाए हैं और अपनी टीम के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। दिग्वेश राठी का अगर इस तरह से ही बेहतरीन सीजन रहा तो दिग्वेश राठी को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है।
प्रियांश आर्या
दिल्ली प्रीमियर लीग में लगातार छह छक्के लगाकर चर्चा में आने वाले प्रियांश आर्य को अगर जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में देखा जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। आईपीएल डेब्यू में प्रियांश आर्या ने 23 गेंद में 47 रनों की पारी खेली।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी प्रियांश आर्या ने सिर्फ 39 गेंद में शतक जड़ दिया था। प्रियांश आर्या की इस धुआंधार पारी में सात चौके और नौ छक्के शामिल रहे थे। प्रियांश आर्या को भारतीय क्रिकेट टीम में जल्द ही एक शानदार ओपनिंग के विकल्प के रूप में देखा जा सकता है।