TRENDING TAGS :
IPL GL vs KXIP : अमला के शतक पर फिरा पानी, लॉयंस ने किंग्स को दी 6 विकेट से मात
मोहाली : किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायंस के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात लायंस ने पंजाब को 6 विकेट से हराया। हाशिम अमला की 104 रनों की शानदार पारी भी पंजाब को मैच जिताने में कामयाब नहीं हो सकी। गुजरात लायंस की ओर से ड्वेन स्मिथ ने 74 रनों की पारी खेली।
वहीं, कप्तान सुरेश रैना ने 39, ईशान किशन 29 और ऐरोन फिंच ने महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक 35 रन और जड़ेजा 7 रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाजी में पंजाब की तरफ से संदीप शर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। मैक्सवेल और नटराजन ने 1-1 विकेट लिए। ड्वेन स्मिथ मैन ऑफ द मैच रहे।
ये भी देखें : IPL RCB vs KKR : नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स को 6 विकेट से रौंदा
गुजरात लॉयंस: सुरेश रैना (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, ईशान किशन, एरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉक्नर, धवल कुलकर्णी, प्रदीप सांगवान, बेसलि थंपी, अंकित सोनी।
किंग्स इलेवन पंजाब: मार्टिन गप्टिल, हाशिम अमला, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, गुरकीरत सिंह, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, वरुण एरोन, टी नटराजन।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


