IPL: GL ने MI को 6 विकेट से दी करारी मात, लायंस पहुंचे प्लेऑफ में

By
Published on: 21 May 2016 7:33 PM IST
IPL: GL ने MI को 6 विकेट से दी करारी मात, लायंस पहुंचे प्लेऑफ में
X

कानपुर: ग्रीनपार्क स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल-9 के 54 वें मैच में गुजरात लायंस के कैप्टन सुरेश रैना, ब्रेंडन मैक्कुलम और ड्वेन स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ ही गुजरात लायंस की टीम ने प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की कर ली हैं और अंक तालिक में टॉप पर भी पहुंच गई है। रैना की टीम ने पिछले साल की आईपीएल विनर टीम मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से करारी मात दी। सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने गुजरात लायंस को जीत के लिए 173 रन का टारगेट दिया।

जवाब में गुजरात लायंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम का बिना खाता खुले ही एक विकेट गिर गया। जिसके बाद मैक्कुलम 48 (27)और रैना 58(36) ने पारी को संभाला। वहीं ड्वेन स्मिथ अंत तक टिके रहे और नाबाद 23 गेंदों पर 37 रन बनाकर गुजरात लायंस को मुंबई इंडियंस पर 6 विकेट से जीत दिलाई।

गुजरात लायंस के कैप्टन सुरेश रैना को मैन ऑफ दा मैच मिला।

यह भी पढ़ें ...IPL: मुंबई -गुजरात मैच आज, स्मिथ बोले- प्लेऑफ में पहुंचेंगे लायंस

ये हैं दोनों टीम के प्लेयर्स

मुंबई इंडियंस टीम– रोहित शर्मा(कैप्तन), मार्टिन गुप्टिल, कुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जोस बटलर (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, हरभजन सिंह, विनय कुमार, जसप्रीत बुमराह, मैकलौरेन

गुजरात लायंस– सुरेश रैना (कैप्टन),ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्कुलम, एरोन फिंच, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, एकलव्य द्विवेदी, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी और शादाब जकाती।

मुंबई इंडियंस की बैटिंग

-मुंबई इंडियंस को पहला झटका 33 रन पर लगा जब कैप्टन रोहित शर्मा 30 (17 ) शादाब जकाती की गेंद पर धवल कुलकर्णी को कैच थमा बैठे ।

-रोहित ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए ।

-इसके बाद मार्टिन गुप्टिल 7 (9) रन बनाकर ड्वेन स्मिथ कि गेंद पर आउट हो गए।

-तीसरे विकेट के रुप में कुणाल पांड्या 4(3) का विकेट भी ड्वेन स्मिथ ने ही लिया ।

-मुंबई इंडियंस को चौथा झटका 13 वें ओवर में लगा।

-जब जोस बटलर 33 (31) ड्वेन स्मिथ की गेंद कॉटन बोल्ड हो गए।

-16 वें ओवर में ड्वेन ब्रावो की गेंद पर नितीश राणा 70 (36 ) कैच आउट हो गए।

-नितीश राणा ने 7 चौके और 4 छक्के लगाए।

-इसके अगले ही ओवर में कीरोन पोलार्ड 9 (11 ) भी धवल कुलकर्णी की गेंद पर आउट हो गए।

-7 वें विकेट के रुप में हरभजन सिंह 3 (5) प्रवीण कुमार की गेंद पर सुरेश रैना के हाथों कैच आउट हो गए।

-इनिंग्स के आखिरी ओवर की लास्ट गेंद पर हार्दिक पांड्या 7 (8 ) रन बनाकर आउट हो गए।

यह भी पढें ... मुंबई इंडियंस को चीयर करने पहुंचे अनंत अंबानी, ग्रीन पार्क दिखा HAPPY

गुजरात लायंस की बॉलिंग

-गुजरात लायंस के ड्वेन स्मिथ, ड्वेन ब्रावो, धवल कुलकर्णी और प्रवीण कुमार ने 2-2 विकेट झटके।

-वहीं शादाब जकाती और रवींद्र जडेजा को कोई भी विकेट नहीं मिला।

गुजरात लायंस की बैटिंग

-गुजरात को पहला झटका एरोन फिंच 0(2) के रुप में लगा।

-एरोन फिंच को प्रवीण कुमार ने एलबीडबल्यू आउट किया।

-हालांकि इसके बाद ब्रेंडन मैक्कुलम और सुरेश रैना ने टीम को संभाला।

-दोनों अच्छी बैटिंग करते हुए 6 ओवर तक टीम का स्कोर 70 रन बनाए।

-गुजरात को दूसरा झटका ब्रेंडन मैक्कुलम 48 (27) के रुप में लगा।

-मैक्कुलम को 10 वें ओवर में हरभजन सिंह ने बोल्ड किया।

-मैक्कुलम ने 8 चौके और 1 छक्का जड़ा।

-इसके बाद क्रीज पर आए दिनेश कार्तिक, जिन्होंने 4 गेंदों पर 3 रन बनाए।

-दिनेश कार्तिक को विनय कुमार ने आउट किया।

-इसके बाद 13 वें ओवर में गुजरात लायंस को बड़ा झटका सुरेश रैना के रुप में लगा

-सुरेश रैना ने 36 गेंदों पर 58 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल।

-सुरेश रैना जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए।

-ड्वेन स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 37 रन बनाए।

-स्मिथ ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े।

-वहीं रवींद्र जडेजा ने 15 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस की बॉलिंग

-मुंबई की तरफ से विनय कुमार ने 2, हरभजन सिंह ने 1 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट विकेट लिया।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!