IPL नहीं होगा दोबारा शुरू! KKR VS RCB मैच से पहले आई बड़ी आफत, फैंस की बढ़ी चिंता

पाकिस्तान से तनाव के बीच लगभग एक हफ्ते से ज्यादा स्थगित रहा IPL अब फिर से दोबारा शुरू होने जा रहा है। आज बेंगलुरु में KKR और RCB के बीच मैच खेला जायेगा। हालांकि इस मैच के खराब मौसम की वजह से खलल पड़ने की संभावना है।

Newstrack          -         Network
Published on: 17 May 2025 3:49 PM IST
IPL नहीं होगा दोबारा शुरू! KKR VS RCB मैच से पहले आई बड़ी आफत, फैंस की बढ़ी चिंता
X

IPL 2025 KKR VS RCB (Photo: Social Media)

RCB VS KKR: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए स्थगित हुआ आईपीएल 2025 आज से दोबारा शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट की वापसी RCB और KKR के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। हालांकि इस मुकाबले पर मौसम की मार पड़ सकती है जिससे आईपीएल की दोबारा शुरुआत प्रभावित होने की संभावना है।

बैंगलोर में बारिश का पूर्वानुमान

मौसम से जुड़ी वेबसाइट AccuWeather और भारतीय मौसम विभाग दोनों ने शनिवार को बैंगलोर में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। दोपहर से शाम के बीच रुक-रुक कर बारिश हो सकती है जिससे मैच खेलने में खलल पड़ सकती है।

ट्रेनिंग सेशन भी बारिश से हुआ प्रभावित

वहीं खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए टीमों ने अपने अभ्यास सत्रों का समय बदला। आरसीबी ने अपना अभ्यास सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच रखा। टीम के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने बताया कि संभावित खराब मौसम के चलते यह निर्णय लिया गया। उधर, केकेआर ने शाम 5 बजे प्रैक्टिस शुरू की लेकिन बारिश की आशंका के कारण उनका सत्र 6:30 बजे तक ही खत्म कर दिया गया।

बारिश से कोलकाता को हो सकता है बड़ा नुकसान

अगर मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के अब सिर्फ दो मुकाबले बाकी हैं और उसके पास अभी 11 अंक हैं। अगर यह मुकाबला धुलता है और अगला भी न जीत सके तो वह अधिकतम 14 अंक ही हासिल कर सकेगी जो प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए नाकाफी हो सकता है। गौरतलब है कि सीजन की शुरुआत में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी कोलकाता का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका है।

वहीं, आरसीबी की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है। अगर यह मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ता है तब भी टीम के पास प्लेऑफ और शीर्ष दो में जगह बनाने का मौका रहेगा।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story