VALENTINE DAY पर निकाह कर सकते हैं इरफान, जानिए किसने किया क्लीन बोल्ड

Newstrack
Published on: 27 Jan 2016 5:25 PM IST
VALENTINE DAY पर निकाह कर सकते हैं इरफान, जानिए किसने किया क्लीन बोल्ड
X

सूरत. बीते साल की इस साल भी टीम इंडिया के कई बैचलर क्रिकेटर्स ने अपना लाइफ पार्टनर ढूंढ लिया है। हाल ही में जहां गेंदबाज मोहित शर्मा ने सगाई की तो अब खबरें आ रही हैं कि स्विंग के सुल्तान यानि कि इरफान पठान भी फरवरी में निकाह कर सकते हैं। उनकी फैमिली ने शॉपिंग करना भी शुरू कर दिया है। निकाह की तारीख वैलेंटाइन डे यानि की 14 फरवरी या उसके आस-पास की हो सकती है। उनकी होने वाली बेगम का नाम सफा है और वो बड़ौदा से हैं। बताया जा रहा है कि दोनों फैमिलियां काफी पहले से एक-दूसरे को जानती हैं।

फाइल फोटो: शिवांगी के साथ इरफान पठान। फाइल फोटो: शिवांगी के साथ इरफान पठान।

इनसे रह चुका है अफेयर

* इरफान पठान करीब 6 साल से ज्यादा शिवांगी के साथ रिलेशनशिप में रहे थे।

* शिवांगी से उन्हें पहली ही नजर में प्यार हो गया था।

* दोनों की पहली मुलाकात साल 2003 में हुई थी।

* इरफान पठान उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे।

* लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों शादी करने वाले थे।

* इरफान पठान की एक्स-गर्लफ्रेंड शिवांगी चार्टड अकाउंटेंट थीं।

* अचानक 2012 में उनकी राहें जुदा हो गईं।

* दोनों के परिवारों का इस शादी के राजी न होना इसकी वजह बताया गया।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!