ICC वर्ल्ड कप 2019: जसप्रीत बुमराह का सोमवार को यहां 'वाडा' ने किया डोप परीक्षण

भारतीय खिलाड़ियों को भले ही राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) से डोप परीक्षण करवाने में दिक्कत हो लेकिन विश्व कप जैसी वैश्विक प्रतियोगिता में उन्हें हर हाल में डोप परीक्षण करवाना पड़ता है।

PTI
By PTI
Published on: 3 Jun 2019 10:12 PM IST
ICC वर्ल्ड कप 2019: जसप्रीत बुमराह का सोमवार को यहां वाडा ने किया डोप परीक्षण
X

साउथम्पटन: लंदन में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सोमवार को यहां विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने डोप परीक्षण किया।

भारतीय खिलाड़ियों को भले ही राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) से डोप परीक्षण करवाने में दिक्कत हो लेकिन विश्व कप जैसी वैश्विक प्रतियोगिता में उन्हें हर हाल में डोप परीक्षण करवाना पड़ता है।

ये भी देखें : अखिलेश की सभा में था माया जिन्दाबाद, वो सपा पर फोड़ रही थी हार का ठीकरा

वाडा से मान्यता प्राप्त एजेंसी यह परीक्षण करती है। इसके लिये कोई विशेष प्रणाली नहीं है और किसी भी खिलाड़ी को पेशाब का नमूना देने के लिये बुलाया जा सकता है। बुमराह को भी इसी तरह से रैंडम परीक्षण के लिये बुलाया गया।

इस बीच भारतीय मीडिया ने किसी सीनियर खिलाड़ी या कोच को नहीं भेजे जाने के कारण संवाददाता सम्मेलन का बहिष्कार किया।

ये भी देखें : सीनियर की प्रताड़ना से तंग आकर CRPF जवान ने कर ली खुद्कुशी, केस दर्ज

टीम प्रबंधन ने इसके लिए तीनों नेट गेंदबाजों दीपक चाहर, आवेश खान और खलील अहमद को भेजा था।

(भाषा)

PTI

PTI

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!