TRENDING TAGS :
हार का ठीकरा टॉस पर फोड़ दिया मैक्सवेल ने...ये तो वही मिसाल हुई, नाच न जाने आँगन टेढ़ा
पुणे : हार से दुखी किंग्स इलेवन पंजाब के कैप्टन ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि आईपीएल में 50 प्रतिशत नतीजे का निर्णय टॉस से ही हो जाता है। रविवार को आईपीएल के 55वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ 9 विकेट से मिली हार के कारण पंजाब प्लेऑफ से बाहर हो गई।
ये भी देखें : किंग्स की ‘घर वापसी’ करा सातवें आसमान पर हैं सुपरजाएंट स्मिथ
मैक्सवेल ने कहा, आईपीएल के मैचों में टॉस बहुत महत्वपूर्ण होता है। दुर्भाग्य से आईपीएल में टॉस ही मैच के आधे नतीजे का फैसला कर देता है। हालांकि, मैचों में परिस्थितियों की पहचान भी जरूरी होती है। इस मैच में स्थिति हमारे खिलाफ थी और हम इससे उबर नहीं पाए।
कप्तान मैक्सवेल ने कहा, कुछ दिनों तक हुई बारिश के कारण पिच पर फिसलन थी। जिस प्रकार से हमने अपने पिछले पांच मैचों में से चार मैच खेले, वो शानदार थे। हम आखिरी मैच को सही से नहीं खेल पाए। अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की।
हार से निराश कप्तान मैक्सवेल ने पंजाब के प्रशंसकों से मिले समर्थन के लिए उनकी शुक्रिया अदा भी किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


