TRENDING TAGS :
प्रो-कबड्डी लीग नीलामी : अबोजार 50 लाख में गुजरात के खाते में, छोटे बच्चन चूके
नई दिल्ली : प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के लिए राजधानी दिल्ली में जारी नीलामी के पहले दौर में विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिकने वाले ईरान के अबोजार मोहाजेरमिघानी रहे। ईरान के इस डिफेंडर को सीजन-5 में नजर आने वाली नई टीम गुजरात द्वारा 50 लाख रुपये में खरीदा गया है।
ये भी देखें : DU ADMISSION 2017: स्पोर्ट्स कोटे का वेटेज 50% से बढ़ाकर 60% बढ़ा
इसके अलावा, ईरान के कबड्डी खिलाड़ी अबु फजल को दबंग दिल्ली ने 31.8 लाख रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है। ईरान के ही फरहाज राहीमी को 29 लाख रुपये में तेलुगू टाइटंस ने खरीदा।
थाईलैंड की कबड्डी टीम के कप्तान खोमसाम थोंगकम को हरियाणा स्टीलर्स ने 20.4 लाख रुपये खरीदा। यू-मुंबा ने कोरिया के डोंगजु होंग को 20 लाख रुपये, ईरान के हादी ओश्तोरोक को 18.6 लाख रुपये और कोरिया के ही युंग जुओ को 8.10 लाख रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया है।
पुनेरी पल्टन ने बांग्लादेश के जियाउर रहमान को 16.6 लाख रुपये और जापान के ताकामित्सु कोनो को आठ लाख रुपये में खरीदा है।
इसके अलावा, पटना पाइरेट्स ने ईरान के मोहम्मद मगसोदलोउ को आठ लाख रुपये में खरीदा, वहीं इस सीजन के लिए चार नई टीमों में शामिल उत्तर प्रदेश ने बांग्लादेश के सुलेमान कबीर को 12.6 लाख रुपये में खरीदा है।
जयपुर का दांव, 75.5 लाख रुपये में मंजीत को खरीदा
प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के लिए एक भी खिलाड़ी को रीटेन न करने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स टीम ने नई शुरुआत के साथ सबसे बड़ा दांव लगाया है। जयपुर ने आलराउंडर मंजीत चिल्लर को 75.5 लाख रुपये में खरीदा है। यह कबड्डी लीग के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी बोली है। मंजीत विश्व कप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे और सीजन तीन तथा चार में पुनेरी पल्टन के लिए खेल चुके हैं। वह पुणे टीम के कप्तान थे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि मंजीत के रूप में जयपुर ने न सिर्फ एक हरफनमौला खिलाड़ी चुना है बल्कि उसने अपना कप्तान भी चुन लिया है।
इसके अलावा, पिछले संस्करण में तेलुगू टाइटंस के लिए आलराउंडर के रूप में खेलने वाले संदीप नरवाल को पुनेरी पल्टन ने 66 लाख रुपये में खरीदा है। संदीप पिछले साल कबड्डी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल थे।
इस सीजन के लिए 20 लाख रुपये की आधार कीमत के साथ नीलामी में उतरे संदीप को यू-मुंबा, बंगाल वॉरियर्स और जयपुर अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन पुनेरी पल्टन ने सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।
जयपुर और पटना जैसी टीमों के लिए खेल चुके कुलदीप सिह को सीजन-5 के लिए यू-मुंबा ने 51.5 लाख रुपये में खरीदा है। इसके अलावा, पिछले चार संस्करणों में जयपुर के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे राजेश नरवाल को उत्तर प्रदेश ने 69 लाख रुपये में खरीदा है। राजेश ने पिछले चार सीजन में कुल 60 मैचों खेले हैं।
जयपुर के सह-मालिक और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने टीम के साथ मिलकर राजेश को इस सीजन के लिए भी रीटेन करने की कोशिश की, लेकिन उत्तर प्रदेश ने उनके हाथों से यह दांव छीन लिया।
पिछले चार संस्करणों में कुल 54 मैच खेल चुके जयपुर के आलराउंडर खिलाड़ी रण सिंह को इस सीजन के लिए बंगाल वारियर्स ने 47.5 लाख रुपये में खरीदा है, वहीं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित और 2007 में विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी और पिछले संस्करणों में यू-मुंबा के ऑलराउंडर रहे राकेश कुमार को तेलुगू टाइटंस ने 45 लाख रुपये में खरीदा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!