TRENDING TAGS :
द्रविड़ के पगचिह्नों पर चलते दिख रहें समित, 10 साल की उम्र में जड़ा शतक
बेंगलुरू: मिस्टर वाल के नाम से मशहूर भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट करियर में कई बार शतक लगाकर मीडिया की सुर्खियां बटोरी हैं। अब उनके बेटे समित भी उन्ही के पगचिह्नों पर चलता दिखाई दे रहें है। दस साल के समित ने बेंगलुरू में अंडर-14 के एक मुक़ाबले में शतक जमाकर अभी से मीडिया की सुर्खियां बटोरना शुरु कर दिया है।
समित ने जमाया शतक
-समित ने बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की ओर से 125 रन की पारी खेली।
-अपनी शतकीय पारी के दौरान समित ने 12 चौके जमाए।
-उनके इस शतक के बल पर उनकी टीम ने फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल के खिलाफ 246 रन की जीत दर्ज की।
-इस मैच में समित के अलावा उनके साथी खिलाड़ी प्रत्युष जी ने भी नाबाद 143 रनों की पारी खेली।
पिछले साल भी सुर्ख़ियों में थे समित
यह पहला मौका नहीं है जब समित अपने खेल की वजह से मीडिया की सुर्खियां बने हैं इसके पहले वह पिछले साल भी माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिए बड़ी पारियां खेलने को लेकर चर्चा में रहे थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!