Rohit Sharma ने आखिर क्यों किया था Koi Garden Mein Nahi Ghumega कमेंट, भारतीय कप्तान ने बताया कारण

Rohit Sharma: रोहित शर्मा का कमेंट कोई गार्डन में नहीं घूमेगा नहीं सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता है। जिसपर रोहित शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है।

Anupma Raj
Published on: 18 April 2025 6:19 PM IST
Rohit Sharma ने आखिर क्यों किया था Koi Garden Mein Nahi Ghumega कमेंट, भारतीय कप्तान ने बताया कारण
X

Rohit Sharma (Credit: Social Media)

Rohit Sharma On ‘Koi garden mein nahin ghoomega’ comment: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अक्सर अपने अंदाज के कारण चर्चे में रहते हैं। रोहित शर्मा का एक कमेंट सोशल मीडिया पर पिछले कुछ महीनों से काफी वायरल हो रहा है। रोहित शर्मा का कोई गार्डन में नहीं घूमेगा नहीं तो...., ये कॉमेंट काफी वायरल होता है।

अब इस कमेंट पर रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है। रोहित शर्मा ने इसके पीछे का कारण बताया है। दरअसल ये वाकया पिछले साल यानी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान का है।

बता दें कि, विजाग में खेले गए टेस्ट मैच की चर्चा करते हुए, रोहित शर्मा ने अपने इस कमेंट के पीछे की कहानी बताई। JioHostar पर बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि, ये टेस्ट मैच विजाग में था, मैंने देखा कि ओवर समाप्त होने के बाद खिलाड़ी जो हैं वो ऐसे चल रहे थे जैसे वह किसी गार्डन में हों। कोई भाग ही नहीं रहा था, मैदान में कोई एक्टिव ही नहीं था। मैं स्लिप में ही फील्डिंग कर रहा था, हमारे पास दोनों छोर से स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे।


रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, खेल अहम पड़ाव पर था, हमें जीतना जरूरी था। मैंने खिलाड़ियों से सुबह में ही कहा था कि हमें कुछ अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत है लेकिन वे मैदान में मजे कर रहे थे। तो मैंने इसे दो-तीन ओवर तक देखा और फिर कहा कि इस तरह नहीं चल सकता, तुम क्रिकेट इस तरह से नहीं खेल सकते।

भारतीय कप्तान ने कहा कि, सभी बस हालात के साथ जा रहे थे जिससे मैं काफी परेशान हो गया और फिर मैंने सबको कहा कि ऐसा मत करो। एक साझेदारी चल रही थी, मैं विकेट प्राप्त करने के लिए काफी उतावला था। ऐसे क्षणों में सभी को एक ग्रुप के तौर पर प्रयास करना चाहिए। उस मौके पर, मैंने देखा कि सभी अपने में ही व्यस्त थे जो मुझे पसंद नहीं आया। तब मैंने ये कमेंट किया।

दरअसल इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ी भी खेले थे, जिसमें सरफराज खान, रजत पाटीदार और ध्रुव जुरेल शामिल थे। दूसरा टेस्ट विजाग में हुआ था। इस मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान स्टंप माइक पर रोहित शर्मा को गार्डन वाला कमेंट कहते सुना गया था जो बाद में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story