TRENDING TAGS :
IPL: मुंबई इंडियन्स ने 5 विकेट से चैलेंजर्स को हराया, एक गेंद रहते पार किया 163 का टारगेट
मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल-10 का 38वां मैच मुंबई इंडियन्स ने एक गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत लिया। आरजी शर्मा 56 रनों पर नॉट आउट रहे। चैलेंजर्स ने इंडियंस को 163 का टारगेट दिया था।
मुंबई की तरफ से शर्मा के अलावा जेसी बटलर ने 33, एन राना ने 27, पोलार्ड ने 17, केवी शर्मा ने 9 रन बनाये।
केएच पांड्या 2 रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए और एचएच पांड्या 14 रन बना कर नॉट आउट रहे।
आरसीबी की तरफ से नेगी ने 2, चहल, चौधरी और वाटसन ने एक एक विकेट लिया।
आरसीबी
आरसीबी का पहला विकेट सलामी बल्लेबाज मंदीप सिंह के रूप में गिरा । वह 17 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद दूसरा विकेट कप्तान विराट कोहली का गिरा। उन्हें मैक्लेनघन ने 20 रन पर रोहित शर्मा के हाथों कैच करवा दिया।
इसके बाद टीएम हेड12, डी विलियर्स 43, जाधव 28, वाटसन 3, नेगी 35 और अरविंद बिना कोई रन बनाये आउट हो गये।
मुंबई की तरफ से मैक क्लेनघन ने 3 और पांड्या ने 2 विकेट लिये। एक एक विकेट बुमरा और केवी शर्मा को मिला
इससे पहले टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गुजरात लॉयंस के खिलाफ सुपर ओवर में मिली रोमांचक जीत से मुंबई के हौसले बुलंद थे। वहीं, लगातार हार की वजह से आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, रोहित शर्मा (कप्तान), किरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कर्ण शर्मा, मिशेल मैक्लेनघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह
आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), मंदीप सिंह, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, शेन वॉटसन, पवन नेगी, एडम मिलने, एस. अरविंद, अनिकेत चौधरी, यजुवेंद्र चहल
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!