×

Sachin Tendulkar को एक और बड़ा सम्‍मान, मिलेगा BCCI “Lifetime Achievement Award”

Sachin Tendulkar Lifetime Achievement Award: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 'क्रिकेट के भगवान’ कहा जाता है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 31 Jan 2025 4:27 PM IST
Sachin Tendulkar को एक और बड़ा सम्‍मान, मिलेगा BCCI “Lifetime Achievement Award”
X

Sachin Tendulkar (Credit: Social Media)

Sachin Tendulkar Lifetime Achievement Award: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 'क्रिकेट के भगवान’ कहा जाता है। ये अचीवमेंट उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन के दम पर हासिल किया है। अब एक बार फिर सचिन तेंदुलकर चर्चे में है क्योंकि मास्टर ब्लास्टर को या यूं कहें क्रिकेट के भगवान को बीसीसीआई (BCCI) के 'लाइफटाइम अचीवमेंट' अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

Sachin Tendulkar को मिलेगा Lifetime Achievement Award

51 वर्षीय भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को यह प्रतिष्ठित सम्मान शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के वार्षिक समारोह में मिलेगा। इस पुरस्कार के जरिए भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के अभूतपूर्व योगदान को भी सराहा जाएगा। सचिन तेंदुलकर का नाम क्रिकेट इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड्स के लिए पॉपुलर है। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम पर सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेलने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर भी हैं। मास्टर ब्लास्टर की इसी उपलब्धियों को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें वर्ष 2024 के लिए सीके नायडू 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है।


इससे पहले ये प्रतिष्ठित पुरस्कार पूर्व भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और दिग्गज विकेटकीपर फारुख इंजीनियर को भी मिल चुका है। ये सम्मान उन खिलाड़ियों को मिलता है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न साल 2014 में मिला है। सचिन तेंदुलकर को राजीव गांधी खेल रत्न (1997-98), पद्म श्री (1999) और पद्म विभूषण (2008) के साथ महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड (2001), अर्जुन अवॉर्ड (1994) ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (2012) अवार्ड मिल चुका है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story