TRENDING TAGS :
हो गया फैसला: अब सौरव गांगुली की कप्तानी में खेलेंगे मोहम्मद अजहरुद्दीन
सौरव गांगुली का कार्यकाल 10 महीने का होगा। दरअसल उनका क्रिकेट करियर तो बेहतरीन था। मगर उनके पास क्रिकेट प्रशासन का अच्छा अनुभव भी है। ऐसे में ये दोनों ही चीजें उनके काम आने वाली हैं, जिसकी वजह से वह अब BCCI अध्यक्ष पद का भार संभालेंगे।
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के अध्यक्ष बन गए हैं। बीसीसीआइ के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एलान किया कि अब सौरव गांगुली यह पद संभालेंगे। बता दें, 13 अक्टूबर देर रात तक इसपर चर्चा हुई कि BCCI अध्यक्ष कौन बनेगा।
यह भी पढ़ें: इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर में चढ़ावे को लेकर बौद्ध भिक्षुओं में जमकर चले लात-घूसे
वहीं, आज यानि 14 अक्टूबर की दोपहर को राजीव शुक्ला ने गांगुली का नाम सार्वजनिक किया और बताया कि अब वो कमान संभालेंगे। सौरव गांगुली को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा कि, ‘हमने सौरव गांगुली को बीसीसीआइ का चेयरमैन चुन लिया है। 23 अक्टूबर को इसका आधिकारिक ऐलान भी हो जाएगा।’ मालूम हो, मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।
यह भी पढ़ें: घोषणा-पत्र नहीं, रिश्वत पत्र
बता दें, BCCI के चुनावों के नतीजे 23 अक्टूबर को आने हैं। इसी दिन बोर्ड की एनुअल जनरल मीटिंग भी होनी है। इसी दौरान गांगुली की ताजपोशी होगी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली अब नए साल से अपनी नई जिम्मेदारियां संभालेंगे।
देखने को मिला हाइ-वोल्टेज ड्रामा
ये सबको मालूम है कि BCCI अध्यक्ष के पद को लेकर पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और एन श्रीनिवास के गुट आमने-सामने थे, जिसकी वजह से काफी हाइ-वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला। जहां BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ब्रजेश पटेल के पक्ष में नजर आए तो वहीं अनुराग ठाकुर गांगुली के पक्ष में नजर आए।
10 के लिए महीने BCCI अध्यक्ष होंगे गांगुली
सौरव गांगुली का कार्यकाल 10 महीने का होगा। दरअसल उनका क्रिकेट करियर तो बेहतरीन था। मगर उनके पास क्रिकेट प्रशासन का अच्छा अनुभव भी है। ऐसे में ये दोनों ही चीजें उनके काम आने वाली हैं, जिसकी वजह से वह अब BCCI अध्यक्ष पद का भार संभालेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!