TRENDING TAGS :
वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया, आरोन फिंच ने रचा इतिहास
वर्ल्ड कप के 20वें मैच में शनिवार ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 87 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के सामने 335 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम 45.5 ओवर में 247 रन बनाकर आउट हो गई।
लंदन: वर्ल्ड कप के 20वें मैच में शनिवार ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 87 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के सामने 335 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम 45.5 ओवर में 247 रन बनाकर आउट हो गई।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 334 रन बनाए। फिंच ने शानदार 153 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन कप्तान करुणारत्ने के आउट होते ही पूरी टीम ढह गई। श्री लंका के दो मैच में बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम चार मैचों में जीत के साथ अब पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है।
यह भी पढ़ें…यूपी में दिमागी बुखार के आंकड़ों में 67 प्रतिशत की गिरावट: सिद्धार्थनाथ सिंह
श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप-2019 के 20वें मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने इतिहास रच दिया। लंदन में मुकाबले के दौरान फिंच ने 132 गेंदों में 5 छक्कों और 15 चौकों की मदद से 153 रन बनाए। फिंच विश्व कप में सेंचुरी जड़ने वाले छठे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रहे।
यह भी पढ़ें…पाकिस्तान: मंत्री कर रहे थे प्रेस कांफ्रेस, फेसबुक लाइव पर बन गए बिल्ली
इसके साथ ही वह विश्व कप में एक पारी के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भी बन गए। उनसे पहले ये रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम था, जिन्होंने भारत के खिलाफ जोहान्सबर्ग में साल 2003 में नाबाद 140 रन की पारी खेली थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!