TRENDING TAGS :
शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी पर आया बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ का बयान, कहा- दोनों खिलाड़ियों को अभी तक……
Ind vs Eng: टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को मिली इंग्लिश टीम के हाथों हार पर कई सवाल उठ रहे हैं। खासकर बल्लेबाजी को लेकर फैंस नाराजगी जता रहे हैं। दरअसल टेस्ट क्रिकेट में अभी तक शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकला है। हैदराबाद में भी ये दोनों ही बल्लेबाज फेल रहें। जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि इन सबके बीच टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ दोनों खिलाड़ियों के बचाव में उतरे हैं।
दोनों खिलाड़ियों के साथ धैर्य रखने की जरूरत है- विक्रम राठौड़
टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ का कहना है कि, इन दोनों ही खिलाड़ियों के साथ धैर्य रखने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने दोनों को सलाह दी कि वो इंग्लैंड की आक्रामकता से थोड़ी समझदारी से निपटें तो बेहतर होगा। बता दें विक्रम राठौड़ ने कहा कि, दोनों ही खिलाड़ियों ने ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन यकीन है कि वो जल्द बड़ी पारियां खेलेंगे। जज्बे के साथ खेलने और आक्रामक क्रिकेट खेलने में बहुत अंतर होता है। ऐसे में दोनों को जज्बे के साथ खेलना चाहिए लेकिन बल्लेबाजों को ये भी समझ रखनी जरूरी है कि कौन सा शॉट सुरक्षित है। हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने अनुशासन की काफी कमी थी और अब विशाखापट्टनम में बल्लेबाजों को एक प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरना होगा।
भारतीय बैटिंग कोच ने आगे कहा कि, इंग्लैंड के स्पिनर्स को कंट्रोल करने के लिए भारतीय बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि ये शॉट रातों-रात शुरू नहीं किया जा सकता है। इसलिए अगर भारतीय बल्लेबाज इस शॉट को ज्यादा खेल पाएं तो इससे फायदा ही होगा। बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच में 2 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, इस मुकाबले में भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेगी। वहीं भारतीय बल्लेबाजों से भी फैंस को काफी उम्मीदें रहने वाली है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!