TRENDING TAGS :
सब कुछ अलग है सब कुछ नया है: टीम इंडिया को मिली नई जर्सी, इन हाईटेक फीचर्स से है लैस
टीम इंडिया हाई टेक्नोलॉजी से बने नए फीचर से लैस इस जर्सी को पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी को खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले के साथ पहनकर उतरेगी।
मुंबई: नए साल में वन-डे और टी-20 मैचों के लिए ना सिर्फ टीम इंडिया को नया कैप्टन मिला बल्कि नई जर्सी भी मिल गई है। टीम इंडिया अब हाई टेक्नोलॉजी से बने नए फीचर से लैस इस जर्सी को पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी को खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले के साथ पहनकर उतरेगी।
यह भी पढ़ें ... महेंद्र सिंह धोनी का चौंकाने वाला फैसला, वन-डे और T-20 की कप्तानी छोड़ी
खेल बदला और जरूरत भी ...
-बीसीसीआई के अनुसार, टीम इंडिया की नई जर्सी को नाईकी ने स्पॉसर किया है।
-इस किट को द मोस्ट इनोवेटिव टीम किट के तौर पर जारी किया गया है।
-इस जर्सी को तैयार करने से पहले खिलाड़ियों से उनकी राय भी ली गई है।
-बीसीसीआई ने अपने बयान मे लिखा है कि अब खेल बदल गया है और इसके साथ ही इसकी जरूरत भी।
-नाईकी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ मिलकर उनके सुझाव के आधार पर नई जर्सी बनाई है।

नई जर्सी में 4D क्विकनेस
-नई जर्सी को नए फीचर '4D क्विकनेस' के साथ लॉन्च किया है।
-ये फीचर प्लेयर को क्विकनेस के लिए मल्टी डायरेक्शनल और मल्टी डाइमेन्शनल स्ट्रेच फैसिलिटी देता है।
-एथलीट के बॉडी टैम्प्रेचर को बनाए रखने और उन्हें कूल रखने के लिए जर्सी में ट्यून्ड ब्रीथेबिलिटी भी दी गई है।
महिला प्लेयर्स को भी मिली पोस्टर में जगह
-टीम इंडिया की नई जर्सी के लिए जो पोस्टर लॉन्च किया गया है, उसमें मेल-फीमेल क्रिकेट टीम के कई क्रिकेटर्स दिख रहे हैं।
-पोस्टर के सेंटर में एमएस धोनी दिख रहे हैं। उनके अलावा इसमें विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और आर. अश्विन भी हैं।
-महिला क्रिकेट टीम से कैप्टन मिताली राज के अलावा हरमनप्रीत कौर दिख रही हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


