TRENDING TAGS :
Vaibhav Suryavanshi: 35 गेंदों में सेंचुरी, चौकों-छक्कों की बारिश, 14 साल के वैभव ने IPL में कर दिया कमाल
Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक बैटिंग देखकर हर कोई दंग रह गया।
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक बैटिंग देखकर हर कोई दंग रह गया। सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव ने केवल 35 गेंदों में शतक जोड़कर इतिहास रच दिया। वैभव के तूफानी अंदाज के दम पर ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 210 रनों के टोटल को 16वें ओवर में ही हासिल करते हुए आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
अपनी बल्लेबाजी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। 11 छक्कों और 7 चौकों की मदद से वैभव ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया और वे शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। वैभव ने यह उपलब्धि महज 14 वर्ष 32 दिन की आयु में हासिल की है। वैभव सूर्यवंशी ने व बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक-दो नहीं बल्कि पांच महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
वैभव ने तोड़ा यूसुफ पठान का रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में अब वैभव सूर्यवंशी से आगे सिर्फ क्रिस गेल ही हैं। वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मात्र 30 गेंद में शतक ठोक दिया था। वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को 35 गेंद में अपना शतक पूरा किया।
वैभव ने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यूसुफ पठान ने आईपीएल के तीसरे सीजन यानी 2010 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से ही खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद में सेंचुरी ठोकी थी। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात की जाए तो वैभव अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
चोटिल द्रविड़ भी खड़े होकर बजाने लगे ताली
बिहार में समस्तीपुर के रहने वाले वैभव ने 17 गेंदों में चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर छक्के के साथ 35 गेंद में शतक जड़ दिया। जैसे ही वैभव ने शतक लगाया तो डग आउट में बैठे राहुल द्रविड़ पैर में चोट होने के बावजूद खड़े होकर तालियां बजाने लगे। द्रविड़ ही नहीं बल्कि स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट के अन्य जानकार भी वैभव का विस्फोटक अंदाज देखकर दंग रह गए।
जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम काफी देर तक तालिया की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआती 17 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मेगा एक्शन में एक करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा था। उस समय इस फैसले पर हैरानी भी जताई गई थी मगर वैभव ने अपने चयन को साबित कर दिया है।
पांच महारिकॉर्ड अपने नाम कर डाले
सोमवार को वैभव अपना तीसरा आईपीएल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे थे और इस दौरान उन्होंने पांच महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। उन्होंने काफी परिपक्वता के साथ इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और राशिद खान जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाजों का मुकाबला किया। महज 14 साल 32 दिन की उम्र में उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर लीं।
इतनी कम उम्र में शतक ठोककर वैभव सिर्फ आईपीएल के ही नहीं बल्कि टी-20 क्रिकेट में सबसे युवा शतकवीर बन गए। वैभव ने आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक बनाया। इसके साथ ही वे आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय भी बन गए हैं।
उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा 11 छक्के लगाने के मुरली विजय के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। वैभव ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब उन्होंने आईपीएल में लगाए गए किसी भी शतक में सबसे ज्यादा बाउंड्री रेट (93%) का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
दिग्गज गेंदबाजों की भी जमकर धुनाई
वैभव की बल्लेबाजी के दौरान हर शॉट का स्टेडियम में बैठे लोगों, डगआउट में बैठे कोच राहुल द्रविड़, साथी खिलाड़ियों और अन्य कोचिंग स्टाफ ने पूरा आनंद लिया। वैभव ने इशांत शर्मा के चौथे ओवर में तीन गगनचुंबी छक्कों सहित 28 रन कूट डाले। अगले ओवर में उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के ओवर में दो छक्के और चौका जड़कर केवल 17 गेंद में इस सत्र का सबसे तेज अर्धशतक बना डाला।
उनकी इस तूफानी पारी से पावर प्ले में ही राजस्थान ने 87 रन बनाए जो इस सत्र में उसका सर्वाधिक स्कोर था। वैभव सूर्यवंशी यही नहीं रुके और उन्होंने अगली 18 गेंद में शतक पूरा करके इतिहास रच दिया। करीम जनत के एक ओवर में उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके जड़े। 14 वर्षीय वैभव ने अपने तूफानी अंदाज से 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया।
राजस्थान ने आसानी से जीत लिया मुकाबला
सोमवार को खेले गए इस मुकाबले के दौरान गुजरात टाइटंस की टीम में निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे। गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने 39 और शुभमन गिल ने 84 रनों की पारी खेली। बटलर 50 रन बनाकर अविजित रहे।
इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 15.5 ओवर में ही दो विकेट पर 212 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंद में 70 रनों की अविजित पारी खेली जबकि वैभव सूर्यवंशी ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट होने से पहले 38 गेंद पर 101 रन बनाए। इन दोनों की बल्लेबाजी के आगे गुजरात के गेंदबाज पूरी तरह असहाय दिखे और मुकाबला एकतरफा बन गया।