TRENDING TAGS :
IND-WI ,T-20 के आखिरी मैच में कई बदलाव, इस गेंदबाज को मिला टीम में मौका
नई दिल्ली: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के चेपक मैदान पर खेलना है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रंखला के आखिरी मैच के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव किए गए हैं। भारतीय टीम के सामने चुनौती होगी कि 11 नवंबर को होने वाले आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर क्लीन स्विप करें। वहीं विंडीज के लिए बेहजद निराशाजनक रहे इस दौरे में वो चाहेगी कि जीत के साथ विदाई लें।
यह भी पढ़ें .....स्टइंडीज के खिलाफ होने वाले T-20 मैच की मेजबानी करेगा ईडन गार्डन्स
यह भी पढ़ें .....पुणे वनडे: वेस्टइंडीज ने दिया भारत को 283 रनों का लक्ष्य, कोहली पर निगाहें
हालांकि भारत के लिए औपचारिक इस मुकाबले में टीम मैनेजमेंट ने आगामी बेहद महत्वपूर्ण ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए इस मुकाबले में तीन महत्वपूर्ण गेंदबाजों को न खिलाने का फैसला किया है।
बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है।
यह भी पढ़ें .....वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाज लौटे पैवेलियन, डेब्यू टेस्ट में चोटिल हुए शार्दुल ठाकुर
वहीं ऐसे में अब इस आखिरी मुकाबले में टीम में कुछ और नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने इसी साल जून में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान डेब्यू किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!