×

IPL के बाद अब इस बड़े लीग में खेलेंगे Virat Kohli

IPL 2025: वायरल पोस्ट में विराट कोहली को आईपीएल के बाद बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आने की बात कही जा रही है।

Anupma Raj
Published on: 1 April 2025 4:44 PM IST
IPL के बाद अब इस बड़े लीग में खेलेंगे Virat Kohli
X

Virat Kohli (Credit: social Media)

Virat Kohli Big Bash League: आईपीएल 2025 का आगाज बस कुछ ही दिन पहले शुरू हुआ है। लेकिन इस बीच कई तरह की खबरें बाहर आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हैं। दरअसल कुछ लीक रिपोर्ट्स की मानें तो, विराट कोहली आईपीएल के अलावा एक और बड़े लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।

बिग बैश में खेलते हुए नजर आएंगे विराट कोहली (Virat Kohli Big Bash League):

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों आईपीएल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। किंग कोहली आरसीबी का हिस्सा हैं। आरसीबी का प्रदर्शन अभी तक इस सीजन में काफी अच्छा रहा है और टीम ने अपने दोनों ही मैच जीते भी हैं। विराट कोहली ने भी अब तक काफी शानदार खेल दिखाया है।


विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण बंगलुरू की टीम को कई मौकों पर जीत नसीब हुए हैं। इसी बीच विराट कोहली को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट में विराट कोहली को आईपीएल के बाद बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आने की बात कही जा रही है।

दरअसल बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स फ्रेंचाइजी का एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। सिडनी सिक्सर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि 'अगले दो सीजन के लिए विराट कोहली अब अधिकारिक तौर पर 'सिक्सर' हो गए हैं।

जिसके बाद से ही विराट कोहली के बिग बैश लीग खेलने पर चर्चे हो रहे हैं। हालांकि, ये सच नहीं है। दरअसल 1 अप्रैल को अप्रैल फूल के मौके पर फ्रेंचाइजी ने ये पोस्ट डालकर फैंस को बेवकूफ बनाया है। इस बात का खुलासा एक फैन के पोस्ट के जरिए हुआ है।

जब एक फैन ने कमेंट करके पूछा कि, क्या वाकई आप विराट कोहली के ज्वॉइन करने का डेट बता सकते हैं तब फ्रेंचाइजी ने कहा कि, 1st of April 2025। दरअसल भारत के किसी भी खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है। विदेशी लीग में खेलने के लिए खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट समेत डोमेस्टिक क्रिकेट से भी संन्यास लेना है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story