TRENDING TAGS :
क्या एशिया कप से बाहर होगा पाकिस्तान? हैंडशेक विवाद पर भारी पड़ गया दांव
Pak Vs Asia Cup: भारतीय टीम ने मैच जीतने के बाद हैंडशेक करने से मना कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान का पारा हाई हो गया।
Pak Vs Asia Cup
Pak Vs Asia Cup: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये मैच के बाद भारतीय टीम के हैंडशेक करने से इनकार के बाद विवाद बढ़ गया। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर पाकिस्तान एशिया कप में आगे बढ़ेगी या फिर घर लौटना पड़ेगा? क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपनी ही बनाये जाल में फंस गयी है। भारतीय टीम ने मैच जीतने के बाद हैंडशेक करने से मना कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान का पारा हाई हो गया।
पाकिस्तान को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने इसकी शिकायत कर दी। मैच को रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने तक की मांग कर डाली। इससे भी जब पाकिस्तान का गुस्सा नहीं ठंडा हुआ तो आईसीसी को धमकी ही दे डाली कि अगर रेफरी को नहीं हटाया तो वह यूएई के साथ अगला टूर्नामेंट खेलेंगे ही नहीं। मगर अब यह लग रहा है कि पाकिस्तान खुद के बुने हुए जाल में फंस गयी और उसे एशिया कप से बाहर होना पड़ सकता है।
17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच होना है मैच
एशिया कप 2025 में 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच होना है। इसी मैच को लेकर पाकिस्तानी टीम ने धमकी दी है। लेकिन अब अगर पाकिस्तानी टीम मैच नहीं खेलेगी तो फिर टूर्नामेंट का सफर कैसे आगे बढ़ेगा।
आईसीसी ने ठुकरायी पीसीबी की मांग
क्रिकबज रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाये जाने की मांग को गंभीरता से नहीं लिया है। यह भी सामने आ रहा है कि आईसीसी ने उसकी मांग को ही ठुकरा दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान भड़का हुआ है। क्योंकि 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के भी रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ही हैं।
ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि भारतीय टीम से मिली हार के बाद यूएई से मैच खेल पाकिस्तान अपनी बेइज्जती कराने को राजी है। आईसीसी ने उसकी सभी मांगों को ठुकरा दिया। जिसके बाद पाकिस्तान ने यूएई के साथ मैच न खेलने की धमकी दी। लेकिन अब उसे 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच खेलना होगा। अगर वह मैदान में उतरा तो सब ठीक ही होगा। वरना पाकिस्तान एशिया कप से बाहर ही हो जाएगा।
पाकिस्तान के लिए यह मैच जरूरी?
बीते 15 सितंबर को यूएई ने 42 रन से ओमान को हरा दिया था। इसके बाद यूएई का 17 सितंबर को पाकिस्तान से मुकाबला होना है। यूएई से पाकिस्तान का यह मैच नॉकआउट बन गया है यानि की इस मैच में जिस टीम की जीत होगी। उसे ग्रुप ए में शामिल भारत के साथ सुपरफोर में जगह मिल जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!