World Cup: भारत से हार के बाद पाक टीम का यह सदस्य करना चाहता था आत्महत्या

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड में खेला जा रहा है। विश्व कप में भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर आत्महत्या करना चाहते थे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है।

Dharmendra kumar
Published on: 24 Jun 2019 11:13 PM IST
World Cup: भारत से हार के बाद पाक टीम का यह सदस्य करना चाहता था आत्महत्या
X

लंदन: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड में खेला जा रहा है। विश्व कप में भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर आत्महत्या करना चाहते थे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है।

यह भी पढ़ें...World Cup 2019: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया, शाकिब ने रचा इतिहास

विश्व कप में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद पाकिस्‍तान के कोच मिकी आर्थर ने टीम की खूब तारीफ की। हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत के हाथों मिली हार के बाद हमारी टीम की जमकर आलोचना हुई। इससे मैं और टीम काफी दबाव में आ गए थे। उन्होंने कहा कि वो इतने परेशान हो गए थे कि आत्महत्या करना चाहते थे।



सरकारी धन के दुरुपयोग पर सेना ने लेफ्टिनेंट जनरल को दी ऐसी सजा, जीवन भर रहेगी याद

पाकिस्तानी कोच आर्थर का कहना है कि 'वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से हुए मैच के बाद खिलाड़ी थक गए थे। सभी खिलाड़ी हार के बाद हुई आलोचना और मीडिया, लोगों, सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया से दुखी थे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है जीत के बाद हमारी टीम को लेकर लोग अच्छा लिखेंगे। कुछ देर के लिए पाकिस्तान की टीम ने लोगों का मुंह बंद कर दिया है।

गौरतलब है कि रविवार को पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को 49 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान की दूसरी जीत रही। इससे पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!