TRENDING TAGS :
सलमान को गुडविल एंबेसडर बनाने पर योगेश्वर बोले- क्यूं पागल बना रहे हो
मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को इस वर्ष होने वाले रियो ओलम्पिक में भारत की ओर से 'गुडविल एंबेसडर' बनाने की घोषणा के बाद ही विवाद शुरू हो गया है। पिछले ओलंपिक में कुश्ती के ब्रांज मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने इस पर सवाल उठाए हैं।
योगेश्वर ने ट्वीट कर कहा, 'एंबेसडर का क्या काम होता है कोई मुझे बता सकता है क्या? क्यूं पागल बना रहे हो देश की जनता को।'
लंदन में 2012 में हुए ओलंपिक में योगेश्वर ने कुश्ती के 65 किलो वर्ग में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था। रियो के लिए भी योगेश्वर क्वालीफाई कर चुके हैं।
भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अनुसार सलमान को दावेदारों की सूची में शामिल दो-तीन नामों में से चुना गया। इसमें शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन का नाम भी था।
बताया जाता है कि आईओए ने सलमान को सद्भावना दूत के रूप में इसलिए चुना, क्योंकि खिलाड़ियों और युवाओं पर उनका अच्छा प्रभाव है। 50 वर्षीय सलमान 'यूथ आइकन' हैं और देशभर में 'बॉडी बिल्डिंग' प्रशंसकों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!