Car Offer: Hyundai Exter या Hyundai Venue, GST कटौती के बाद किस गाड़ी को खरीदने में फायदा? जानें

Car Offer: हुंडई मोटर इंडिया ने और Hyundai Venue ने कीमतों में नई GST दरों के एलान के बाद भारी कटौती की गई है।

Anjali Soni
Published on: 12 Sept 2025 7:10 AM IST
Car Offer
X

Car Offer(photo-social media)

Car Offer: हुंडई मोटर इंडिया ने और Hyundai Venue ने कीमतों में नई GST दरों के एलान के बाद भारी कटौती की गई है। सरकार द्वारा सब-4 मीटर SUVs पर GST दरों को 29-31 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत की है। इसकी वजह से Hyundai Exter की एक्स-शोरूम कीमत में 31,000 रुपये से लेकर 86,000 रुपये तक हो गई है। वहीं दूसरी तरफ Hyundai Venue और Venue N Line की कीमतो में नई GST दरों के कारण भारी कटौती हुई है। सब-4m SUVs पर टैक्स अब 29-31% से घटकर 18% हो गया है, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। चलिए किसपर ज्यादा फायदा मिल रहा है सभी पर नजर डालते हैं।

Hyundai Venue

भारत में ब्रांड के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक, Hyundai Venue के पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन पर बेहतरीन ऑफर देखने को मिल रहा है। इसके एंट्री लेवल 1.2 E पेट्रोल वेरिएंट 67,719 रुपये सस्ता होकर 7.26 लाख रुपये में मिल रहा है। डीजल वेरिएंट में सबसे बड़ा फायदा मिला है, जहां 1.5 CRDi SX(O) की कीमत में 1.32 लाख रुपये की भारी कटौती की गई है।

Hyundai Exter

नई GST दरों के घोषणा के बाद Exter के सभी पेट्रोल AMT और CNG वेरिएंट की कीमतों में गिरावट हुई है, जिससे यह मॉडल बजट के प्रति जागरूक खरीदारों के लिए और भी आकर्षक होगा, Hyundai Exter का मुकाबला Tata Punch, Maruti Suzuki Fronx और Citroen C3 जैसी गाड़ियों से देखने के लिए मिलेगा। हुंडई ने एक्सटर के वैल्यू-फॉर-मनी बन गई है। यह कटौती त्योहारी सीजन से ठीक पहले है, जो भारत में वाहन बिक्री के लिए एक चरम अवधि होती है। खरीदार अब संशोधित GST मूल्य निर्धारण के साथ-साथ त्योहारी ऑफर्स भी दिए जा रहे है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!