TRENDING TAGS :
Mobile Blast Reason: फ़ोन के कवर में भूल कर भी न रखें नोट, हो जाएगा बड़ा धमाका
Mobile Blast Reason: मोबाइल कवर में हम कुछ न कुछ पेपर की चीज़ रख ही देते हैं, सबसे ज्यादा हम फ़ोन कवर में पैसे रखते हैं।
Mobile Blast Reason(photo-social media)
Mobile Blast Reason: मोबाइल कवर में हम कुछ न कुछ पेपर की चीज़ रख ही देते हैं, सबसे ज्यादा हम फ़ोन कवर में पैसे रखते हैं। लेकिन गर्मी के सीजन में इस बुरी आदत की वजह से आपका भारी नुकसान भी हो सकता है। अगर आप भी यह गलती करते हैं तो आपके साथ भारी नुकसान हो सकता है, चलिए समझते हैं कि आखिर कैसे एक नोट के कारण ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ सकता है?गर्मी के मौसम में एसी कंप्रेसर और अन्य इलेक्ट्रिकल गैजेट्स में ब्लास्ट की खबरें सामने आती रहती हैं। इन सभी मामलों में ब्लास्ट के पीछे का सबसे बड़ा कारण लापरवाही है।
यह काम भूल कर भी न करें
न केवल नोट बल्कि कुछ लोग तो अपना मेट्रो कार्ड और यहां तक कि कोई जरूरी पर्ची भी है तो भी उसे मोबाइल कवर में न डालें। इन सभी के कारण फ़ोन में ब्लास्ट हो सकता है। सावधानी के साथ अगर गैजेट्स और अप्लायंसेज का इस्तेमाल किया जाए तो ब्लास्ट का खतरा कम हो सकता है।
ब्लास्ट का कारण
गर्मी के सीजन में फ़ोन आसानी से गर्म हो जाते है, ऐसे में फोन के कवर में नोट या फिर अन्य सामान रखकर आप फोन में जेनरेट होने वाली हीट को सही ढंग से रिलीज होने की जगह नहीं देते जिससे फोन में ओवरहीटिंग होने लगती है। अगर यह गर्मी जरूरत से ज्यादा बढ़ती है तो फ़ोन फट भी सकता है। फोन को चार्ज पर लगाकर मोबाइल यूज करने पर भी फोन में ज्यादा हीट जेनरेट होती है, इसके अलावा अगर फोन चार्ज पर है तो गेमिंग और कॉलिंग समेत अन्य कोई भी काम न करें जिससे फोन में ओवरहीटिंग की दिक्कत होने लगे। मोबाइल कवर में रखी कोई भी चीज एक एक्स्ट्रा लेयर क्रिएट कर देती है जिससे फोन में जेनरेट होने वाली हीट सही ढंग से बाहर नहीं निकल पाती और फोन का तापमान बढ़ने लगता है।
इन बातों का रखें ख्याल
अगर आप इस ब्लास्ट से बचना चाहते हैं तो आपको इन खास बातों को ख्याल रखना होगा, जैसे मोबाइल कवर लगाने से भी फोन में हीट ज्यादा जेनरेट होने लगती है, अगर कवर लगाना भी है तो भी पतला कवर लगाएं। इसके साथ ही आप कवर में कागज, नोट या फिर कार्ड जैसी चीजों को न रखें। आप फ़ोन के लिए कवर ले भी रहे हैं तो इसके ज्यादा इस्तेमाल के समय आप कवर हटा दें, इस ओवरहीट की समस्या नहीं होगी।