TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Google का Air View+ बताएगा पूरे भारत में हाइपरलोकल एयर क्वालिटी, जानिए यह कैसे करता है काम?

How to Check AQI : भारत में वायु प्रदूषण बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। ऐसे में गूगल (Google) ने एयर व्यू + (Air View+) नामक एक मॉनिटरिंग सुविधा लॉन्च की है।

Neel Mani Lal
Published on: 21 Nov 2024 10:17 AM IST
Google का Air View+ बताएगा पूरे भारत में हाइपरलोकल एयर क्वालिटी, जानिए यह कैसे करता है काम?
X

How to Check AQI : भारत में वायु प्रदूषण बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। ऐसे में गूगल (Google) ने एयर व्यू + (Air View+) नामक एक मॉनिटरिंग सुविधा लॉन्च की है, जिससे पूरे भारत में कहीं का भी हाइपरलोकल एयर क्वालिटी डेटा मिल जाएगा।

आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस आधारित इस सुविधा को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। इसका इस्तेमाल वायु गुणवत्ता और मैनेजमेंट के लिए शासन-प्रशासन के लिए उपयोगी है। यही नहीं, आम जनता भी इस इकोसिस्टम से वायु प्रदूषण के बारे में खुद जान सकते हैं।

एयर व्यू+ कैसे काम करता है

- एयर व्यू+ गूगल (Google) के एआई (AI) को एडवांस्ड एयर क्वालिटी सेंसर के नेटवर्क के साथ जोड़ता है। इस सेंसरों को 150 से ज़्यादा भारतीय शहरों में तैनात किया गया है।

- ऑरास्योर (Aurassure) और रेस्पिरर लिविंग साइंसेज (Respirer Living Sciences) जैसी स्थानीय जलवायु तकनीक फ़र्मों के सहयोग से डेवलप किये गए ये सेंसर पीएम 2.5, पीएम 10, कार्बनडाइऑक्साइड, नाइट्रोजन, ओज़ोन जैसे महत्वपूर्ण प्रदूषकों के साथ-साथ तापमान और ह्यूमिडिटी को मापते हैं।

- आईआईटी दिल्ली, आईआईटी हैदराबाद, राज्य प्रदूषण बोर्ड और सीस्टेप जैसे संस्थानों और ग्रुपों के शोधकर्ताओं की मदद से डेटा को वेरीफाई किया जाता है।

- जमा किये गए सभी डेटा को गूगल एआई (Google AI) के इस्तेमाल से हवा की बारीक क्वालिटी की जानकारी हासिल करने के लिए प्रोसेस किया जाता है।

- सरकारी एजेंसियों, उपग्रहों, मौसम के पैटर्न, ट्रैफ़िक की स्थिति और स्थानीय सेंसर से डेटा को इंटीग्रेट करके एआई फ़्यूज़न के जरिये एयर व्यू + सटीक एक्यूआई (AQI) की गणना करता है।

क्या है खासियत और फायदा?

- एयर व्यू + से सरकारों और स्थानीय नगर निकायों को काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। इसके डेटा से नगर निकाय अपने शहरों के अनुरूप हाइपरलोकल वायु गुणवत्ता डैशबोर्ड से लैस हो सकते हैं। इससे पर्यावरण निगरानी और शहरी प्लानिंग के लिए जिम्मेदार सरकारी एजेंसियों को महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।

- ये इकोसिस्टम अधिकारियों को प्रदूषण के हॉटस्पॉट की पहचान करने और उसके लिए काम करने में मदद करते हैं।

- एयर क्वालिटी डैशबोर्ड से शहरों को उन क्षेत्रों की निगरानी करने में सहूलियत मिलती है जहाँ पहले वायु गुणवत्ता खराब है। इससे स्थानीय प्रशासन स्वच्छ हवा के लिए डेटा आधारित उपाय कर सकते हैं।

- एयर व्यू + से आम नागरिकों को भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं। लोग अब गूगल मैप्स (google maps) के ज़रिए सीधे रियल टाइम में हाइपरलोकल वायु गुणवत्ता डेटा तक पहुँच सकते हैं।

- बच्चे, बुज़ुर्ग, बीमार जैसे जोखिम वाले लोगों के बारे में इस डेटा का इस्तेमाल महत्वपूर्ण है। घर से बाहर निकलने के बारे में या एन95 मास्क पहनने जैसे सुरक्षा उपाय के निर्णय लेने के लिए रियल टाइम डेटा का प्रयोग कर सकते हैं।

गूगल मैप्स पर कैसे देखें एयर क्वालिटी डेटा?

- गूगल मैप्स होम स्क्रीन पर लेयर बटन (layer button) के जरिये एयर क्वालिटी लेयर सेलेक्ट करें।

- अपने वर्तमान स्थान पर वायु गुणवत्ता (AQI) विवरण के लिए एक्सप्लोर टैब पर मौसम विजेट (weather widget) का उपयोग बही कर सकते हैं।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story