TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

iPhone 15 पर मिल रहा है 30 हजार से ज्यादा की छूट, जानें नई कीमत

Apple iPhone 15 Discount Offer: iPhone की डिमांड भारत में सबसे ज्यादा रहता है। Apple हर साल अपने iphone सीरीज को लॉन्च करता है। कंपनी ने iphone Series 16 को लॉन्च किया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 18 Nov 2024 7:13 AM IST
iPhone 15 big offers and discounts, iphone 15 Price, iphone 15 Price in India, iphone 15 Review, iphone 15 Features, iphone 15 Specs, iphone 15 Launch Date, iPhone offer abd discount
X

iPhone 15 big offers and discounts, iphone 15 Price, iphone 15 Price in India, iphone 15 Review, iphone 15 Features, iphone 15 Specs, iphone 15 Launch Date, iPhone offer abd discount 

Apple iPhone 15 Discount Offer: iPhone की डिमांड भारत में सबसे ज्यादा रहता है। Apple हर साल अपने तगड़े फीचर्स वाले iphone सीरीज को लॉन्च करता है। कंपनी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट iphone Series 16 को मार्केट में लॉन्च किया है। जिसके बाद से iphone 15 की कीमत में कटौती देखने को मिली है। तो ऐसे में आइए जानते हैं iphone 15 पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से:

Iphone 15 पर मिल रहा डिस्काउंट ऑफर ( iphone 15 Offers And Discounts):

Iphone 15 पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर ( iphone 15 Offers And Discounts) की बात करें तो अमेजन पर आईफोन 15 का 128GB वेरिएंट 79,600 रुपए में लिस्टेड है। इस फोन पर 17% की फ्लैट छूट मिलने के बाद इस फोन की कीमत सिर्फ 65,900 रुपए है। इस फोन पर यूजर्स को 13,700 रुपए की बचत मिलती है। इसके अलावा, ICICI बैंक और SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को अतिरिक्त 4,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है। इस तरह, इस फोन की कीमत घटकर 61,900 रुपए हो गई है।

अमेजन पर एक्सचेंज ऑफर का भी विकल्प यूजर्स को मिल रहा है। अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको इस फोन पर 27,525 रुपए तक का अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। इस ऑफर के बाद आईफोन 15 की कीमत 35,000 रुपए से भी कम हो जाएगी। ऐसे में आप iphone 15 को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।

iPhone 15 Specifications, Features, Price And Review की बात करें तो डिज़ाइन के लिए इस फोन में ग्लास बैक और एल्युमीनियम फ्रेम के साथ प्रीमियम लुक मिलता है। ये फोन IP68 रेटिंग के साथ वाटर-रेसिस्टेंट के साथ आता है। डिस्प्ले के लिए इस फोन में 6.1 इंच का HDR10 और डॉल्बी विज़न सपोर्ट वाला डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स का है।


प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में ऐपल A16 बायोनिक चिपसेट, जो तेज और स्मूद परफॉर्मेंस देता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इस फोन में iOS 17 प्री-इंस्टॉल, जिसे iOS 18.1 तक अपडेट किया जा सकता है। स्टोरेज और RAM की बात करें तो ये फोन 6GB RAM और 512GB तक स्टोरेज विकल्प के साथ मार्केट में आता है। कैमरा की बात करें तो ये फोन 48MP वाइड और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story