itel A95 5G Launch: 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ itel A95 5G, जानें कीमत और फीचर्स

itel A95 5G Launch: itel A95 भारत में ब्रांड की ओर से नया बजट 5G ऑफर है। यह नई A-सीरीज़ की पेशकश के रूप में आता है

Anjali Soni
Published on: 18 April 2025 3:03 PM IST
itel A95 5G Launch
X

itel A95 5G Launch(photo-social media)

itel A95 5G Launch: itel A95 भारत में ब्रांड की ओर से नया बजट 5G ऑफर है। यह नई A-सीरीज़ की पेशकश के रूप में आता है जो सुरक्षा के लिए पांडा ग्लास लेयर, AI और फीचर सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर प्रदान करता है। फोन 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और itel के AI असिस्टेंट Aivana के साथ आता है। चलिए इसकी सभी डिटेल्स पर नजर डालते हैं।

जानें itel A95 5G की कीमत

भारत में itel A95 5G की कीमत 4GB/128GB मॉडल के लिए 9,599 रुपये है। हैंडसेट को मिंट ग्रीन, ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। उपलब्धता विवरण फिलहाल स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है। कंपनी 100-दिन का निःशुल्क स्क्रीन रिप्लेसमेंट विकल्प दे रही है। इसके साथ ही आपको कई डिस्काउंट भी मिल रहे हैं।

मिलेंगे ये फीचर्स

डिस्प्ले: itel A95 में 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच रिस्पॉन्स रेट, प्रोटेक्शन के लिए पांडा ग्लास लेयर और डायनामिक बार के साथ पंच-होल है।

प्रोसेसर: फोन को पावर देने के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट है। कंपनी 5 साल के फ़्लूएंसी एक्सपीरियंस का वादा कर रही है।

मेमोरी: 4GB/6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज। 6GB तक एक्सटेंडेबल रैम का सपोर्ट है।

OS: फोन Android 14 OS पर चलता है। यह itel के AI असिस्टेंट Aivana और ग्रामर चेक, टेक्स्ट जेनरेशन और कंटेंट डिस्कवरी जैसे जनरेटिव AI फीचर्स के साथ आता है।

कैमरा: कैमरा के लिए इसमें itel A95 5G में 50MP का मेन कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें आगे की तरफ 8MP का लेंस है।

बैटरी: हैंडसेट में 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story