×

Ghibli Style Ai Video: अब Ghibli AI Image से बना सकते हैं क्यूट वीडियो, यहां जानें पूरा प्रोसेस

Ghibli Style Ai Video: सोशल मीडिया पर Ghibli AI Image ट्रेंड पर है, अब Ghibli स्टाइल इमेज से एआई वीडियो बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है।

Anjali Soni
Published on: 3 April 2025 10:57 AM IST
Ghibli Style Ai Video
X

Ghibli Style Ai Video(photo-social media)

Ghibli Style Ai Video: सोशल मीडिया पर Ghibli AI Image ट्रेंड पर है, अब Ghibli स्टाइल इमेज से एआई वीडियो बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। आपको बता दें कि इन सभी इमेज को OpenAI के इमेज जनरेशन टूल GPT-4o की मदद से बनाया जा रहा है। परन्तु अब इस चैटजीपीटी की मदद से आप वीडियो भी बना सकते हैं। Sora की मदद से कंपनी Ghibli स्टाइल एआई वीडियो बनाने की सुविधा दे रही है। चलिए इसके आसान तरीके पर नजर डालते हैं।

कैसे बनाएं Ghibli GIF इमेज

OpenAI इमेज को Ghibli आर्ट कन्वर्ट करने में मदद करता है, यह सुविधा दोनों पेड और फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसकी मदद से यूजर एक छोटा GIF फॉर्मेट में वीडियो बना पाएंगे। आपको बता दें कि इसकी मदद से 10 इमेज को जोड़कर एक GIF वीडियो बनाया जा सकता है। यह ठीक ऐसा ही जैसे किसी पेपर पर कई सारी इमेज को बनाकर जीआईएफ वीडियो बनाया जा सकता है। इसके बाद आप इमेज को सेव कर सकते हैं, वीडियो के लिए 5FPS पर MP4 का इस्तेमाल किया जाता है।

कैसे बनाएं Ghibli स्टाइल वीडियो

Ghibli स्टाइल वीडियो वीडियो बनाने के लिए आपको 20 डॉलर मंथली खर्च करना होगा। OpenAI की Sora पर आप इमेज जनरेशन अपडेट हासिल कर सकते हैं। इसकी मदद से यूजर्स Ghibli स्टाइल 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वीडियो बना पाएंगे। वीडियो को आप वाइड स्क्रीन, वर्टिकल और स्क्वॉयर ऑस्पेक्ट रेश्यो में रख सकते हैं। अगर आपको ChatGPT की मदद से बनाया गया Ghibli स्टाइल वीडियो पसंद नहीं आता है, तो आप सिंपल एआई जनरेटेड इमेज की स्टाइल में जापानी कैरेक्टर बना सकते हैं।

Admin 2

Admin 2

Next Story