TRENDING TAGS :
Realme Narzo 80 Series Launch: जबरदस्त बैटरी के साथ लांच हुआ Realme Narzo 80 Pro, जानें कीमत और फीचर्स
Realme Narzo 80 Series Launch: Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x आज भारत में ब्रांड के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हुए हैं।
Realme Narzo 80 Series Launch(photo-social media)
Realme Narzo 80 Series Launch: Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x आज भारत में ब्रांड के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हुए हैं। दोनों ही फोन Realme Narzo 70 Pro और Narzo 70x के अपग्रेड और डिज़ाइन में बदलाव के साथ आए हैं। Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x में नए चिपसेट, बड़ी बैटरी और तेज़ चार्जिंग की सुविधा दी गई है। चलिए इसकी कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।
जानें Realme Narzo 80 Pro, Narzo 80x की भारत में कीमत
Realme Narzo 80 Pro की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है, जबकि Narzo 80x की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। Realme Narzo 80 Pro और 80x की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6:00 बजे से आधी रात तक realme.com और Amazon पर होगी। 11 अप्रैल को शाम 6:00 बजे से आधी रात तक realme.com और Amazon पर सीमित अवधि की सेल होगी। Realme Narzo 80 Pro स्पीड सिल्वर और रेसिंग ग्रीन रंगों में आता है। आप Realme Narzo 80x को डीप ओशन और सनलिट गोल्ड रंगों में खरीद सकते हैं।
Realme Narzo 80 Pro के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करे तो Realme Narzo 80 में 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 3,840Hz PWM डिमिंग तकनीक है।
प्रोसेसर: नया Realme Narzo स्मार्टफोन MediaTek डाइमेंशन 7400 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसमें 26GB तक डायनेमिक RAM (12GB नेटिव + 14GB एक्सपेंडेबल) और UFS 3.1 स्टोरेज है।
कैमरे: इसमें OIS, 20x तक डिजिटल ज़ूम और AI नाइट मोड के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 2MP मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी के लिए, आपको AI स्मार्ट फेस और मोशन डेब्लर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
सॉफ्टवेयर: Realme Narzo 80 Pro एंड्रॉयड 15 पर आधारित realme UI 6.0 पर चलता है। बैटरी, चार्जिंग: इसमें 6,000mAh की बैटरी है जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
Realme Narzo 80x के फीचर्स
डिस्प्ले: Realme Narzo 80x में 6.72-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 950 निट्स पीक ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है।
प्रोसेसर: फोन के हुड के नीचे मीडियाटेक डाइमेंशन 6400 चिपसेट चलता है।
कैमरे: इसमें पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा है। सेल्फी के लिए, आपको Realme Narzo 80x के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी, चार्जिंग: हैंडसेट में 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है।