Crank Charger Phone: ये डिवाइस आपके फ़ोन को मिनटों में करेगा चार्ज, नहीं होगा बिजली का खर्चा

Crank Charger Phone: आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन का लगातार इस्तेमाल करता है, ऐसे में फ़ोन जल्दी डिस्चार्ज होने लगता है।

Anjali Soni
Published on: 8 April 2025 8:05 PM IST
Crank Charger Phone
X

Crank Charger Phone (photo-social media)

Crank Charger Phone: आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन का लगातार इस्तेमाल करता है, ऐसे में फ़ोन जल्दी डिस्चार्ज होने लगता है। आमतौर पर लोग फोन को चार्ज करने के लिए चार्जर या पावरबैंक का इस्तेमाल करते हैं। पंरतु यह भी फ़ोन को चार्ज करने में अधिक समय लेते हैं, अब मार्केट में आपकी समस्या का समाधान आ गया है। आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताते हैं जिसकी मदद से आप बिना बिजली और पावरबैंक के फोन को चार्ज कर सकते हैं। चलिए इस जबरदस्त डिवाइस की कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।

यह चार्जर फ़ोन को करेगा जल्दी चार्ज

यह डिवाइस क्रैंक चार्जर है, जो हाथ से घुमाए जाने वाले क्रैंक का इस्तेमाल करके बिजली जेनरेट करता है जिसका इस्तेमाल छोटे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कि मोबाइल फोन, फ्लैशलाइट, और पोर्टेबल रेडियो को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है। इसे डायनेमो चार्जर भी कहा जाता है, बिजली या पावरबैंक न होने या अन्य किसी इमरजेंसी सिचुएशन में छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस चार्जर को आप कही भी अपने साथ ले जा सकते हैं। जहां कम बिजली उपलब्ध होती है वहां क्रैंक चार्जर काफी फायदेमंद होता है।

कितनी है कीमत?

इसकी कीमत भी काफी कम है. आप क्रैंक चार्जर को आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। साथ ही यह आपको लोकल मार्केट में भी मिल जाएंगे, आप क्रैंक चार्जर को 1200-1500 की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।

हैंड क्रैंकिंग पावर: यह जेनरेटर हैंड क्रैंकिंग के जरिए बिजली जनरेट करता है, जो एक सस्टेनेबल और Eco-Friendly एनर्जी सोर्स है।

USB चार्जिंग और पावर बैंक: USB चार्जिंग की सुविधा से लैस यह जेनरेटर पावर बैंक की तरह भी काम करता है, जिससे आप अपने फोन और अन्य डिवाइस को हमेशा चार्ज रख सकते हैं।

कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन: इसमें आपको कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन देखने को मिलता है। यह जेनरेटर सिर्फ 280 ग्राम का और साइज में भी काफी ज्यादा छोटा है, जो इसे कहीं भी ले जाने के लिए आसान बना देता है।

Admin 2

Admin 2

Next Story