TRENDING TAGS :
Agra Famous Food Place: ताजनगरी में फेमस है सेठी गली का स्वाद, जिसे चखने दूर-दूर से आते हैं लोग
Agra Famous Sethi Gali: शहर की सेठ गली जहां घूसते ही आपको मिठाइयों की सोंधी-सोंधी महक आने लगेगी। इस गली के चाट औऱ स्वाद की वजह से लोग इसे चटपटी गली के नाम से भी जानते हैं।
Agra Famous Sethi Gali: ताजनगरी आगरा (agra famous chaat gali) में केवल पेठा ही नहीं बल्कि और भी कई फेमस दुकाने भी हैं जो शहर में काफी जानी-मानी है। इन्ही में गिनी जाती है, शहर की सेठ गली जहां घूसते ही आपको मिठाइयों की सोंधी-सोंधी महक आने लगेगी। इस गली के चाट औऱ स्वाद की वजह से लोग इसे चटपटी गली के नाम से भी जानते हैं। इस सेठ गली का इतिहास 150 साल पुराना है, जहां आज भी लोग जाना पसंद करते हैं।
Also Read
आगरा की सेठी गली
मिठाईयों के लिए फेमस है सेठ गली
मिठाइयों की अगर बात करें तो सेठ गली में आपको कई मजेदार और स्वादिष्ट मिठाईयों का स्वाद चखने का मौका मिल जाता है। यहां आप रस मलाई, राजभोग, छेना जैसी कई मजेदार मिठाईयों का स्वाद ले सकते हैं। इसके अलावा यहां मिलने वाला राजभोग और रस मलाई तो मानो इस गली की पहचान है। यहां दुकानों पर मिलने वाली रबड़ी, गाजर का हलवा, मूंग का हलवा,लड्डू आदि लोगों को बहुत पसंद आते हैं।
Also Read
कभी चार आने में मिलता था भल्ला
इस गली की फेमस दुकाने काफी पुरानी है जहां आपको बेहतरीन से बेहतरीन स्वाद काफी आसानी से मिल जाता है। यहां बरसो से दुकान चलाने वाले लोग बताते हैं कि किसी समय में यहां चार आने में आपको देशी घी के बने भल्ले मिल जाया करते थे और दो आने में लोग की गुंजिया छोले का मजेदार स्वाद ले लिया करते थे। इस गली में आपको लाइन से मिठाई, दूध और चाट की 12 से 15 दुकानें मिल जाएंगी।
पूरी गली में हुआ करती थी दर्जनभर दुकानें
किसी जमाने में इस गली में करीब एक दर्जन दुकानें होती थी। जहां सुबह से लेकर रात तक भारी संख्या में लोग आते और यहां की इन फेमस दुकानों का स्वाद लेते थे। आज यहां सिर्फ आधा दर्जन दुकाने ही बची हैं, लेकिन यहां लोगों की भीड़ में कोई फर्क नहीं पड़ा है। आज भी ज्यादातर लोग भारी मात्रा में यहां बेहतरीन स्वाद लेने के लिए आते हैं।
दूर-दूर से आते हैं लोग
सेठ गली में मिलने वाली मिठाईयां काफी पुरानी हैं, जिनका स्वाद आज भी लोगों को काफी पसंद आता है। यहां आस-पास रहने वाले लोग तो मिठाई खाने आते ही हैं, इसके साथ ही भर के लोग दूर-दूर से यहां आकर मजेदार मिठाई खाते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!