Kasauli Budget Tour Packages: कसौल जाने का कर रहे हैं विचार, तो इस तरह करें ट्रिप प्लान, कम खर्च में फुल एन्जॉय

Kasauli Budget Tour Packages: हिमाचल प्रदेश का एक छोटा और शांत गांव कसौल में हर साल हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं। हालांकि पहले इसके बारे में कोई जानता तक नहीं था

Kajal Sharma
Published on: 2 May 2023 11:29 PM IST (Updated on: 2 May 2023 11:29 PM IST)
Kasauli Budget Tour Packages: कसौल जाने का कर रहे हैं विचार, तो इस तरह करें ट्रिप प्लान, कम खर्च में फुल एन्जॉय
X
Kasaul Tour Trip (Image- Social media)

Kasauli Budget Tour Packages: अगर आप गर्मी के मौसम में मस्त और शानदीर जगह पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो कसौल आपके लिए काफी अच्छी जगह साबित हो सकती है। जहां से आप अपने परिवार के साथ काफी अच्छा समय बिता सकते हैं। हिमाचल प्रदेश का एक छोटा और शांत गांव कसौल में हर साल हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं। हालांकि पहले इसके बारे में कोई जानता तक नहीं था, लेकिन आज यहां सैकड़ों की तादात में लोग आते हैं। यहां आपको मस्त नज़ारे तो देखने के लिए मिलते ही हैं, इसके साथ ही यहां से आपको काफी स्वादिष्ट खाना भी खाने के लिए मिल जाता है।

कम बजट में कसौल का ट्रिप

घूमने के लिए बेस्ट है कसौल

अगर आप कसौल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सबसे बेस्ट टाइम है, जब आपको गर्मी से भी राहत मिलेगी और आप काफी अच्छा समय भी बिता सकते हैं। आप इस शांतिपूर्ण जगह पर अच्छे से घूमना चाहते हैं तो कम से कम 6 से 7 दिनों का ट्रिप प्लान कर लें। वैसे 2 दिन के ट्रिप में भी आप यहां काफी जगहों पर घूम सकते हैं। जिसके लिए आपको सिर्फ 4 हजार से 5 हजार का खर्च आता है। आप कश्मीरी गेट बस अड्डा से बस ले सकते हैं।

कसौल में घूमने की जगह

मलाणा- यह कसौल से कुछ ही दूरी पर स्थित मलाणा बेहद ही खास और खूबसूरत जगह है, जहां से आप कई खास जगहों पर घूम सकते हैं।

मणिकरण- सिख और हिंदू का फेमस तीर्थस्थल है मणिकरण, जहां आप गर्म पानी के झरनों में डुबकी लगा सकते हैं। यहां कई शानदार और मंदिरों और गुरुद्वारा में दर्शन कर सकते हैं।

तोश- कसौल में आखिरी गांव है तोश। जहां कई हरे-भरे पहाड़ों से घिरा हुआ है, जहां कई शानदार और खूबसूरत प्राकृतिक नजारे देखने को मिल जाते हैं।

रसोल- कसौल में स्थित रसोल गांव बेहद ही खूबसूरत और शानदार जगह हैं, जहां आप लगभग 2-3 घंटे में ट्रेक कर सकते हैं।

इसके अलावा भी यहां आपको और भी कई तरह की चीजें घूमने की जगह मिल जाएगी।

इस तरह तय करें बजट

कसौल में यात्रा के करने के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत भी नहीं होती है। आप बेहद ही कम खर्च में यहां अपनी ट्रिप पूरी कर सकते हैं। यहां परिवहन का भी ज्यादा खर्च नहीं होता है। ठहरने के लिए भी आपको यहां 500 से 800 के बीच काफी अच्छा रूम मिल जाएगा। वहीं अगर आप चाहें तो होटल से ही खाने का इंतेजाम कर सकते हैं। वर्ना इसके अलावा भी आपको बाहर से भी आसानी से खाना मिल जाता है।

Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!