×

IRCTC Thailand Tour Package : IRCTC द्वारा दिया जा रहा हो सबसे सस्ता थाईलैंड टूर पैकेज, इतनी सारी मिलेंगीं सुविधाएं

IRCTC Thailand Tour Package: आज हम आपको आईआरसीटीसी के सस्ते इंटरनेशनल टूर पैकेज ले बारे में बताने जा रहे हैं आइये जानते हैं कितने का पड़ेगा थाईलैंड का टूर पैकेज।

Shweta Srivastava
Published on: 13 Feb 2025 2:47 PM IST
IRCTC Thailand Tour Package
X

IRCTC Thailand Tour Package (Image Credit-Social Media)

IRCTC Thailand Tour Package: अगर आप भी काफी समय से इंटरनेशनल ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपका बजट आड़े आ जाता है तो आज हम आपको आईआरसीटीसी के थाईलैंड टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आपको काफी किफायती दामों में यात्रा करने का मौका मिलेगा। आइये जानते हैं क्या है यह टूर पैकेज और आईआरसीटीसी द्वारा इसकी क्या कीमत तय की गई है।

आईआरसीटीसी का थाईलैंड टूर पैकेज

आईआरसीटीसी द्वारा थाईलैंड टूर पैकेज एक शानदार विकल्प है इंटरनेशनल ट्रिप के लिए। जो न सिर्फ बेहद किफायती हैं बल्कि इसमें आपको कई सारी सुविधाएं भी मिलेगी। जो आपकी यात्रा को और भी ज्यादा आरामदायक और यादगार बनाने में मदद करेंगीं। थाईलैंड जिसे "लैंड आफ स्माइल्स" भी कहा जाता है अपने खूबसूरत समुद्री तटों, सांस्कृतिक धरोहरों और स्वादिष्ट खाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर आप थाईलैंड का टूर प्लान करने वाले हैं तो एक बार इस पैकेज की ओर नजर डाल लीजिए।

आईआरसीटीसी के थाईलैंड टूर पैकेज के कई फायदे हैं। ये 5 दिन और चार रातों का पैकेज होगा। जिसमें आपको बैंकाक और पटाया जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी। इस पैकेज में आपको फ्लाइट टिकट, होटल में ठहरने की व्यवस्था, खाना, स्थानीय पर्यटन और यात्रा बीमा जैसी कई सुविधाएं मिलने वाली है।

आपको बता दे कि 5 दिन और 4 रातों का यह टूर पैकेज आपको 57,650 रूपए प्रति व्यक्ति का पड़ेगा। ये इसकी शुरुआती कीमत है। इसमें आपको कई सारी सुविधाएं मिलने वाली है। साथ ही साथ वीजा की प्रक्रिया ऑन अराइवल होगी। वहीं ये यात्रा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगी।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story