TRENDING TAGS :
Kainchi Dham Temple: कैंची धाम में समय और यातायात व्यवस्था में हुआ बदलाव, जाने से पहले जान लें ये ज़रूरी नियम
Kainchi Dham Temple: कैंची धाम जाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जान लें बदला हुआ समय और यातायात के नए नियम क्योंकि अब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इसमें कुछ बदलाव किया गया है।
Kainchi Dham Temple (Image Credit-Social Media)
Kainchi Dham Temple: अगर आप भी कैंची धाम जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको बता दें कि अब यहां पर एक नई व्यवस्था लागू करी गई है तो जाने से पहले आप इस व्यवस्था के बारे में जरूर जान ले जिससे आपको वहां पहुंचकर किसी तरह की कोई असुविधा न हो।
कैंची धाम में समय और यातायात व्यवस्था में हुआ बदलाव
दरअसल प्रशासन द्वारा इस नई व्यवस्था को लागू करने की वजह है भीड़ भाड़ से निजात पाना। ऐसे में अगर आप अपने निजी वाहन से जा रहे हैं तो आपको बता दे कि अब आप अपने निजी वाहन को एक निश्चित सीमा तक ही ले जा पाएंगे आइये जानते हैं क्या है यह शटल व्यवस्था।
गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में पर्यटकों का जमावड़ा बढ़ने लगता है। ऐसे में इसकी शुरुआत में ही प्रशासन द्वारा कुछ व्यवस्थाओं को लागू करने का निर्णय लिया गया है। जिससे बढ़ती भीड़ और यातायात जाम की समस्या ना बने।
आपको बता दें कि बीते बुधवार से श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवा और नए पार्किंग स्थलों की व्यवस्था लागू कर दी गयी है। जिसके तहत श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से सीधे कैंची धाम अब नहीं जा सकेंगे। इसके बजाय भीमताल और भवाली से शटल सेवा के जरिए वो मंदिर तक पहुंच सकेंगें। वहीँ इस व्यवस्था द्वारा भीड़ और यातायात प्रबंधन को नियंत्रित करने का प्रयास किया जाएगा।
आपको बता दें कि शटल सेवा का संचालन प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 तक किया जाएगा। वहीं वीकेंड और त्योहार पर यह सेवा सुबह 7:00 से रात 8:00 तक रहेगी। इसके साथ ही साथ भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 8:00 से रात के 9:00 तक प्रतिबंधित रहेगा।
भीमताल मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इंडस्ट्रियल एरिया भीमताल पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्किंग करने की व्यवस्था की जाएगी। यहां से शटल सेवा के जरिए कैंची धाम श्रद्धालु पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही भवानी मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी अपने वाहन भवाली में निश्चित पार्किंग स्थलों पर खड़े किये जा सकेंगें।
इसी के साथ ही साथ नैनीताल पुलिस ने श्रद्धालु और पर्यटकों से नियमों का पालन करने की अपील भी करी है। जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे और भीड़भाड़ और जाम की स्थिति से बचा जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!