TRENDING TAGS :
Kashmir Mein Ghoomane Ki Jagah : चलिए सैर करते हैं कश्मीर की, जहां की हर जगह में बसा है सुकून
Kashmir Mein Ghoomane Ki Jagah : चलिए घूमते हैं कश्मीर की वादियों में। जहां ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से सिर्फ अपनी ही आवाज सुनाई देती है।
कश्मीर में घूमने की जगह (फोटो- सोशल मीडिया)
Kashmir Mein Ghoomane Ki Jagah : धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की आज हम बात करेंगे। हां भई, ये स्वर्ग जिंदगी को जीते हुए हर आंनद को उठाने का है। अपनी इच्छाओं की पूर्ति और आत्मा की शांति (रूकिये-रूकिए इसका मतलब मन का सुकून से है) के लिए जब हम जीते हैं, घूमने हैं फिरते है उस समय उस पल की कीमत को कोई नहीं चुका सकता है।
तो चलिए घूमते हैं फिर कश्मीर की वादियों (Kashmir Mein Ghumne Wali Jagah) में। जहां ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से सिर्फ अपनी ही आवाज सुनाई देती है। इन नदियों- झरनों के देखतें हैं जहां सिर्फ पानी ही उत्पात मचाता दिखाई देता है। सच में बहुत ही आनंद आता है इन जगहों में घूमने पर। चलते-चलते ऐसी जगह पहुंच जाना जहां चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही हो। यहां की ठंड का मजा भी कुछ अपना अनोखा अंदाज ही रखता है।
कश्मीर
हरी-हरी वादियों में रंग-बिरगें दूर-दूर बने घर। इन घरों में खास भेषभूषा पहने मां अपने बच्चों के साथ खिलखिलाती हुई। बच्चों दूर-दूर तक मस्ती करते हुए, कहीं जगह या कहीं पर खेलने की मनाही नहीं। फिर थोड़ी दूर चलने पर अदरक वाली चाय की महक का आना। जो कि एक किलोमीटर पहले ही अपनेपन का एहसास करा देती है। वाकई में इस धरती के स्वर्ग का आनंद तो जिंदगी की असली पहचान करा देता है।
चलिए बताते हैं आपको कि कश्मीर जाने पर आप इन जगहों पर जाना बिल्कुल भी न भूले।
एशिया की सबसे बड़ी साफ पानी की झील वुलर झील
Asia's largest clear water lake Wular Lake
कश्मीर में घूमने की जगह पहलगाम
Kashmir Me Ghumne Ki Jagah Pahalgam
कश्मीर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग
Kashmir Ka Prasidh Paryatan Sthal Gulmarg
कश्मीर का मशहूर दचिगाम
Dachigam Kashmir
कश्मीर का सोनमर्ग
Kashmir Me Ghumne Layak Jagah Sonmarg
कश्मीर का प्रसिद्ध दर्शन करने योग्य स्थल अमरनाथ
Kashmir Mein Darshan Karne Ki Jagah Amarnath
कुपवाड़ा
Kupwara
सबसे खुबसूरत जगह लेह लद्दाख
Kashmir Mein Ghumne Ki Jagah Leh Laddakh
हेमिस
Hemis
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


