TRENDING TAGS :
Best Palak Chat in Lucknow: यहाँ मिलेगी लखनऊ की बेस्ट पालक चाट, एक बार खाने के बाद बार-बार आयेंगें आप यहाँ
Best Palak Chat in Lucknow: लखनऊ में एक ऐसी जगह है जहाँ आपको बेहद स्वादिष्ट पालक चाट मिल जाएगी आइये जानते हैं कहाँ स्थित है ये जगह और क्या है इसकी खासियत।
Best Palak Chat in Lucknow: अगर आप भी लखनऊ में कुछ हटके और नया ट्राई करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप पहुंच सकते हैं एक ऐसी जगह जहाँ की पलक चाट खाने बेहद स्वादिष्ट है और इसका अंदाज भी आपको काफी पसंद आने वाला है। आइये जानते हैं लखनऊ में कहां है यह जगह जहां मिलेगी आपको यह यूनिक सी पलक चाट।
यहाँ मिलेगी लखनऊ की बेस्ट पालक चाट
सर्दियों का मौसम है और ऐसे में साग और सब्जियां तो आप सभी के घरों में बनी रहीं होंगीं लेकिन क्या आपने कभी पालक चाट को ट्राई किया है? जी हां हम बात कर रहे हैं पलक चाट की और वह भी लखनऊ में। दरअसल लखनऊ में एक ऐसी जगह है जहां पर आपको पालक चाट का एक अलग ही फ्लेवर मिल जाएगा। यह इतनी क्रंची है कि आपको खाने में मजा आ जाएगा तो अगर आपने अभी तक इसको नहीं ट्राय किया है तो फ़ौरन पहुंच जाइए 'गजानन भोग' कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के पास जहां पर आपको यह बेहद स्वादिष्ट पालक चाट मिल जाएगी।
यह पालक चाट इतनी टेस्टी है कि अगर आपने इसे एक बार टेस्ट कर लिया तो आप यहां बार-बार आएंगे तो ऐसे में बिल्कुल भी देर मत करिए और पहुंच जाइए कृष्णा नगर स्थित गजानन भोग में जहां आपको पालक चाट मिलेगी।
इसके अलावा आपको यहाँ कई सारी वैराइटीज भी मिल जाएंगी लेकिन इनकी पालक चाट का टेस्ट काफी यूनिक है। जिसकी वजह से लोग यहां पर लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। यूं तो यहां पर आपको केक और पेस्ट्रीज भी कमाल की मिलेगी लेकिन इनके चाट का स्वाद बेहद अलग है ऐसे में आप यहां पहुंच कर इस स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठा सकते हैं।
आपको बता दे यह दुकान सुबह 11:00 बजे खुल जाती है और रात में 11:00 बजे तक खुली रहती है ऐसे में आप यहां की चाट का मजा उठा सकते हैं।
यहां की पालक चाट का स्वाद थोड़ा खट्टा थोड़ा मीठा और दही और चटनी के साथ काफी बेमिसाल लगता है। जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है तो ऐसे में आप यहां की पालक चाट को जल्द से जल्द ट्राई करिएगा। वहीँ सर्दियों के सीजन में पालक खाना काफी फायदेमंद होता है।