×

Prayagraj Famous Food: महाकुम्भ की नगरी प्रयागराज में जाएं तो ज़रूर खाएं यहाँ के ये फेमस व्यंजन, देखिये ये लिस्ट

Prayagraj Famous Food Shops: अगर आप प्रयागराज कजा रहे हैं तो आपको बता दें कि यहाँ कुछ ऐसी प्रसिद्ध जगहें हैं जहाँ का खाना आपको एक बार ज़रूर ट्राय करना चाहिए आइये जानते हैं कहाँ आपको क्या मिलेगा।

Shweta Srivastava
Published on: 15 Jan 2025 4:51 PM IST
Prayagraj Famous Food
X

Prayagraj Famous Food (Image Credit-Social Media)

Prayagraj Famous Food: प्रयागराज में इस समय महाकुंभ चल रहा है ऐसे में अगर आप भी यहां जाने की प्लानिंग कर रहे हैं या यहाँ पहुंच चुके हैं और यहाँ क्या अच्छा खाने को मिलेगा की उधेड़ बुन में हैं तो आपको आज हम कुछ बेहद महशूर प्रयागराज के व्यंजनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें यहाँ आपने वाले किसी भी शख्स को बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए, आइये एक नज़र डालते हैं प्रयागराज की इन पॉपुलर चीज़ों पर।

प्रयागराज के ख़ास व्यंजन (Prayagraj Famous Dishes)

प्रयागराज पहुंचकर जहां यहां पर रहने की व्यवस्था देखनी होती है वहीँ साथ ही साथ अगर आप यहां सैर पर निकले हैं तो यहां के खास व्यंजनों को चखे बिना यहां से बिल्कुल मत जाईएगा। जी हां प्रयागराज में अगर आपने इन प्रसिद्ध व्यंजनों को नहीं चखते हैं तो आपने बहुत कुछ मिस कर दिया। आइये एक नज़र डालते हैं कि प्रयागराज में क्या-क्या चीज मशहूर है और आपको एक बार इन्हे जरूर टेस्ट करना चाहिए।

राजा राम लस्सी वाले (Raja Ram Lassi Wale)


Prayagraj Famous Food (Image Credit-Social Media)


अगर आप प्रयागराज जा रहे हैं तो राजा राम की लस्सी पीना न भूले। इनकी दुकान 1897 से चल रही है। यहां पर रबड़ी जलेबी और काली गाजर का हलवा काफी लोकप्रिय है। यह प्रयागराज में मालवीय नगर पर स्थित है और आपको लस्सी 50 से ₹70 प्रति ग्लास मिल जाएगी।

देहाती रसगुल्ला (Dehati Rasgulla)


Prayagraj Famous Food (Image Credit-Social Media)


देहाती रसगुल्ला अपने स्वाद और अपने नाम के लिए काफी प्रसिद्ध है। दरअसल यहां के मालिक को लोग देहाती बुलाते थे। तभी से इस दुकान का नाम और देहाती रसगुल्ला पड़ गया। आपको बता दें प्रयागराज में बैरहना पर यह दुकान स्थित है। आपको यहां पर एक रसगुल्ला ₹20 का मिल जाएगा।

जयसवाल डोसा (Jaiswal Dosa)


Prayagraj Famous Food (Image Credit-Social Media)


मेडिकल चौराहे पर स्थित जयसवाल डोसा लोगों को खूब पसंद आता है साउथ इंडियन फूड के लिए यह दुकान बेहद प्रसिद्ध है। यहां अलग-अलग तरीके के डोसा, इडली और और डेजर्ट आपको मिल जाएंगे। यहां पर डोसा का रेट 120 रुपए से शुरू होता है।

चौरसिया समोसा (Chaurasia Samosa)

Prayagraj Famous Food (Image Credit-Social Media)

50 साल से भी ज्यादा पुरानी चौरसिया समोसे की दुकान पर आपको काफी अच्छे और स्वादिष्ट समोसे मिल जाएंगे। इनकी मीठी चटनी भी लोगों को खूब पसंद आती है. साथ ही साथ यहां की गुझिया भी काफी प्रसिद्ध है। प्रयागराज में यह नैनी पर स्थित है। चौरसिया समोसा आपको ₹8 का एक पीस मिल जाएगा।

नेतराम कचौड़ी (Naitram Kachori)

Prayagraj Famous Food (Image Credit-Social Media)

प्रयागराज के कटरा चौराहे पर स्थित है नेतराम कचौड़ी। यह दुकान 168 साल पुरानी है। इसकी खासियत है कि यहां के सभी व्यंजन देसी घी में पकाए जाते हैं। यहां की दही जलेबी, समोसे और पकोड़े भी लोगों को खूब पसंद आते हैं। आपको बता दे कि नेतराम कचौड़ी की एक प्लेट आपको ₹120 में मिल जाएगी इसमें पांच कचौड़ी परोसी जाती है।

मसाला चुरमुरा (Masala Churmura)

Prayagraj Famous Food (Image Credit-Social Media)

मसाला चुरमुरा सिविल लाइंस प्रयागराज में स्थित है। ये आपको ₹20 से यह मिलने शुरू हो जाते हैं। यह हल्का नाश्ता है जो आपकी छोटी-मोटी भूख के लिए बेस्ट है।

कामधेनु स्वीट्स (Kamdhenu Sweets)

Prayagraj Famous Food (Image Credit-Social Media)


प्रयागराज की सबसे प्रसिद्ध मिठाई की दुकानों में से एक है कामधेनु स्वीट्स यहां आपको ₹300 किलो से मिठाइयां मिलनी शुरू हो जाती हैं। यह दुकान अपनी क्वालिटी और स्वाद के लिए प्रयागराज में लोगों की पहली पसंद है। यह सिविल लाइंस पर स्थित है।

पंडित जी की चाट (Pandit Ji Ki Chat)

Prayagraj Famous Food (Image Credit-Social Media)

कर्नलगंज प्रयागराज में स्थित पंडित जी की चाट 1945 से चल रही है। यहां पर आपको आलू की टिक्की, फुल्की, दही बड़ा, धनिया मिक्स, हरा आलू और गुलाब जामुन मिल जाएंगे। आलू की टिक्की की एक प्लेट यहां पर ₹40 की है।

कॉफी हाउस (Coffee House)

Prayagraj Famous Food (Image Credit-Social Media)

प्रयागराज का कॉफी हाउस 1957 से चल रहा है। चाय कॉफी के शौकीन लोगों का यहां आपको हुजूम अक्सर नजर आ जाएगा। इसके साथ ही साथ यहां पर आपको डोसा सैंडविच जैसी कई तरह के स्नैक्स और डिशेस भी मिल जाएगी। यह सिविल लाइंस पर स्थित है और यहां कॉफ़ी का एक कप की कीमत ₹70 है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story